WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड अमेरिका के साउथ डकोटा में हुआ। इस एपिसोड में सबसे ज्यादा एक्शन में रोमन रेंस नजर आए। द बिग डॉग ने रॉ में अलग-अलग पार्टनरों के साथ मिलकर मैच लड़ा। लेकिन रोमन रेंस को रॉ में सिर्फ और सिर्फ पिटाई ही खानी पड़ी। इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट और अंत केविन ओवंस, स्ट्रोमैन के मैच से हुआ। शो में एक्सट्रीम रूल्स के लिए मैचों की भी घोषणा की गई।
रॉ में हुए सैगमेंट्स और मैचों के नतीजे, हाइलाइट्स:
द बिग डॉग रोमन रेंस ने रॉ की शुरुआत की और पिछले हफ्ते रिवाइवल के हाथों मिली हार के बारे में बात की, तभी वो ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के अटैक का शिकार बने
द बी टीम के कर्टिस एक्सल ने रॉ टैग टीम चैंपियन मैट हार्डी के खिलाफ जीत हासिल की
ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) का सामना टाइटस वर्ल्डवाइड के साथ हुआ, इस मैच में लास्ट चैप्टर फिनिशर मारकर AOP ने जीत हासिल की
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर का सामना किया, मैच के बीच में ही रिवाइवल ने सैथ और रोमन पर अटैक कर दिया
रॉ के कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन ने रिंग में आकर फिन बैलर से माफी मांगने के लिए कहा
विमेंस डिवीजन के मैच में एंबर मून ने लिव मॉर्गन को एक्लिप्स फिनिशर मारकर हराया
रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले की टीम ने मिलकर द रिवाइवल को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया, मैच के दौरान लैश्ले रिंग छोड़कर चले गए
कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच का एलान किया
मोजो राउली ने खतरनाक रूप लेते हुए नो वे होज़े की पिटाई की
नाया जैक्स ने मिकी जेम्स को समोअन ड्रॉप मारकर हराया
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को काउंट आउट के जरिए शिकस्त दी, स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को पोर्टेबल टॉयलेट में बंद कर गिराया
Edited by Staff Editor