Our site uses cookies to deliver a better experience. Please click accept to agree with the use of all cookies. You can change the cookie settings here.
WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड अमेरिका के साउथ डकोटा में हुआ। इस एपिसोड में सबसे ज्यादा एक्शन में रोमन रेंस नजर आए। द बिग डॉग ने रॉ में अलग-अलग पार्टनरों के साथ मिलकर मैच लड़ा। लेकिन रोमन रेंस को रॉ में सिर्फ और सिर्फ पिटाई ही खानी पड़ी।
इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट और अंत केविन ओवंस, स्ट्रोमैन के मैच से हुआ। शो में एक्सट्रीम रूल्स के लिए मैचों की भी घोषणा की गई।
रॉ में हुए सैगमेंट्स और मैचों के नतीजे, हाइलाइट्स:
द बिग डॉग रोमन रेंस ने रॉ की शुरुआत की और पिछले हफ्ते रिवाइवल के हाथों मिली हार के बारे में बात की, तभी वो ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के अटैक का शिकार बने