WWE में ब्रॉक लैसनर का हाल एक ढोल की तरह है। जैसे ढोल सामने दिखने पर हर कोई बजा देते है, उसी तरह लैसनर के पार्ट टाइमर होने की बात पर सब उनपर तंज कसने लगते हैं। रोमन रेंस के अलावा रॉ में रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने ब्रॉक लैसनर का नाम लेते हुए ताना मारा। समरस्लैम में रोंडा राउज़ी ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप हासिल की। रॉ में उनके लिए सेलेब्रेशन का आयोजन किया गया। रॉ की सारी विमेंस सुपरस्टार रिंग के बाहर खड़ी रहीं और रोंडा-स्टैफनी रिंग के अंदर खड़ी थी। स्टैफनी ने रोंडा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि वो रॉ और UFC चैंपियन बनने वालीं पहली सुपरस्टार बन गई हैं। स्टैफनी ने कहा कि उनके बिना रोंडा राउज़ी आज WWE में कुछ भी हासिल नहीं कर पातीं। रोंडा राउज़ी ने आकर स्टैफनी की बात काटते हुए कहा कि ये सिर्फ तुम्हारी वजह से नहीं है बल्कि सभी विमेंस रैसलरों की वजह से हो पाया है। राउडी ने कहा, "आप सभी रिंग के बाहर क्यों खड़ी हुई हैं। स्टैफनी तुम खुद को ऊपर दिखाने के लिए ऐसा क्यों कर रही हो। आप सभी रिंग में आ जाओ। ये किसी एक चैंपियन के लिए नहीं है, बल्कि सभी रैसलरों की बात है। मैं ब्रॉक लैसनर नहीं हूं और हर रॉ में आकर चैंपियनशिप डिफेंड कर फाइटिंग चैंपियन बनूंगी।" स्टैफनी मैकमैहन ने उसके बाद रोंडा राउज़ी की खिंचाई करते हुए कहा, "तुम वो रोंडा नहीं हो, जिसे मैं जानती थी। रोंडा राउज़ी तुम सबके हाथ तोड़ना चाहती हो ताकि सबसे ऊपर रहो।" राउड़ी ने स्टैफनी का जवाब देते हुए कहा कि वो किसी का हाथ तोड़ने के लिए यहां नहीं हूं बल्कि उनका हाथ तोड़ूंगी जो डिजर्व करते हैं। इतना कहने के बाद रोंडा राउज़ी ने स्टैफनी मैकमैहन पर आर्म बार सबमिशन मूव लगा दिया।