समरस्लैम के बाद हुई रॉ का पहला एपिसोड शानदार रहा। रॉ में आज बहुत कुछ हुआ। डीन एंब्रोज ने वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ा, रोमन रेंस ने फिन बैलर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में शील्ड का जलवा देखने को मिला और साथ ही में ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात की। कुछ सुपरस्टार्स ने तो 24 घंटे के अंदर दोबारा मैच लड़े, इसी वजह से उम्मीद थी कि सुपरस्टार्स से गलतियां हो सकती है। इस हफ्ते रॉ में हुआ भी कुछ वैसा ही। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ में हुई 3 गलतियों के बारे में: # एंबर मून और रूबी रॉयट ने की गलती इस हफ्ते रॉ में एंबर मून ने साशा बैंक्स और बेली के साथ टीम बनाकर रायट स्क्वाड का सामना किया। मून इस मैच में साराह लोगन के साथ हिसाब बराबर करने के इरादे से आई थीं। मून अपना बदला लेने में नाकाम रहीं और रायट स्क्वाड ने इस मैच को जीता। हालांकि मैच के दौरान मून ने रिंग के बाहर लोगन के ऊपर सूसाइड डाइन लगाने की कोशिश की, लेकिन वो मिस कर गईं। Ruby Riott just fell on her own partner :( pic.twitter.com/mflvBMTRp3 — The Brass Ring (@TheBrassRing1) August 21, 2018 What was that? pic.twitter.com/aNeBY24BxM — The Brass Ring (@TheBrassRing1) August 21, 2018 इसके अलावा रूबी रायट से भी इस मैच के दौरान गलती हुईं। साशा बैंक्स को पिन करने के बाद वो अपने पार्टनर के ऊपर ही गिर गईं, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी।