समरस्लैम के बाद हुई रॉ का पहला एपिसोड शानदार रहा। रॉ में आज बहुत कुछ हुआ। डीन एंब्रोज ने वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ा, रोमन रेंस ने फिन बैलर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में शील्ड का जलवा देखने को मिला और साथ ही में ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात की। कुछ सुपरस्टार्स ने तो 24 घंटे के अंदर दोबारा मैच लड़े, इसी वजह से उम्मीद थी कि सुपरस्टार्स से गलतियां हो सकती है। इस हफ्ते रॉ में हुआ भी कुछ वैसा ही। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ में हुई 3 गलतियों के बारे में:
# एंबर मून और रूबी रॉयट ने की गलती
इस हफ्ते रॉ में एंबर मून ने साशा बैंक्स और बेली के साथ टीम बनाकर रायट स्क्वाड का सामना किया। मून इस मैच में साराह लोगन के साथ हिसाब बराबर करने के इरादे से आई थीं। मून अपना बदला लेने में नाकाम रहीं और रायट स्क्वाड ने इस मैच को जीता। हालांकि मैच के दौरान मून ने रिंग के बाहर लोगन के ऊपर सूसाइड डाइन लगाने की कोशिश की, लेकिन वो मिस कर गईं।
इसके अलावा रूबी रायट से भी इस मैच के दौरान गलती हुईं। साशा बैंक्स को पिन करने के बाद वो अपने पार्टनर के ऊपर ही गिर गईं, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी।
# ट्रिपल एच जरूरत से ज्यादा भावुक हो गए
ट्रिपल एच ने रॉ में वापसी करते हुए मेलबर्न में अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच का बिल्डअप किया। हालांकि द गेम जरूरत से ज्यादा इमोशनल नजर आए। यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया कि 6 साल पहले अंडरटेकर खिलाफ हुए आखिरी मैच के बाद उनका दौर खत्म हो गया था।
ट्रिपल एच इतने भावुक हुए कि उन्होंने अपना सूट उतारना शुरू किया औऱ फिर पहन भी लिया। WWE के सीओओ थोड़ा लड़खड़ा गए , लेकिन उन्होंने अपना प्रोमो पूरा करते हुए अपने मैच को हाइप किया।
# रैने यंग के बिना कमेंट्री में वो बात नहीं
पिछले हफ्ते WWE ने इतिहास रचा था और रैने यंग रॉ में कमेंट्री करने वालीं पहले महिला बनीं। हालांकि इस हफ्ते जोनाथन कोचमैन ने वापसी करते हुए कमेंट्री का जिम्मा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों को दोहराना जारी रखा।
तीनों ही कमेंटेटर्स ने काफी गलतियां की, जिसके ऊपर WWE यूनिवर्स का ध्यान नहीं गया। सबसे ज्यादा गलती सिक्स विमेन टैग टीम मैच के दौरान हुई।