# रैने यंग के बिना कमेंट्री में वो बात नहीं
पिछले हफ्ते WWE ने इतिहास रचा था और रैने यंग रॉ में कमेंट्री करने वालीं पहले महिला बनीं। हालांकि इस हफ्ते जोनाथन कोचमैन ने वापसी करते हुए कमेंट्री का जिम्मा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों को दोहराना जारी रखा।
तीनों ही कमेंटेटर्स ने काफी गलतियां की, जिसके ऊपर WWE यूनिवर्स का ध्यान नहीं गया। सबसे ज्यादा गलती सिक्स विमेन टैग टीम मैच के दौरान हुई।
Edited by Staff Editor