रोमन रेंस द्वारा किए गए बवाल और नए चैंपियंस मिलने से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा, Raw की रेटिंग्स आई सामने

WWE Raw को इस हफ्ते हुआ जबरदस्त फायदा
WWE Raw को इस हफ्ते हुआ जबरदस्त फायदा

WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) ने दो मैच लड़े और इससे व्यूअरशिप में उछाल आ गया। दो साल बाद रेड ब्रांड में रोमन रेंस नजर आए थे। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.793 मिलियन रही जबकि पिछले हफ्ते ये 1.607 मिलियन थी। पिछले हफ्ते WWE को नया चैंपियन मिला था और इसके बाद भी व्यूअरशिप बहुत नीचे रही। इस बार जरूर कंपनी रेटिंग्स को देखकर खुश हुई होगी।

WWE Raw में रोमन रेंस के आने से व्यूअरशिप में आया उछाल

वैसे देखा जाए तो काफी लंबे समय बाद Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा। कुछ अच्छे मैच यहां देखने को मिले। टाइटल में भी इस बार बदलाव देखने को मिला। मेन इवेंट मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। इतना सब होने के बाद व्यूअरशिप में उछाल आना स्वाभाविक था। रेड ब्रांड ने इस हफ्ते शो की शुरूआत 1.860 मिलियन से की। दूसरे घंटे में ये कम होकर 1.853 मिलियन हो गई। तीसरे घंटे में हमेशा की तरह व्यूअरशिप गिर गई और 1.667 मिलियन ही रही।

मेन इवेंट में जबरदस्त मैच के बाद भी तीसरे घंटे की व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। रेड ब्रांड की शुरूआत ही इस बार अच्छी रही। काफी बवाल देखने को इस बार मिला। रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला न्यू डे के साथ हुआ। बॉबी लैश्ले ने भी इस मैच में दखलअंदाजी दी। जेवियर वुड्स को पिन कर के रोमन रेंस ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा रिया रिप्ली और निकी A.S.H ने भी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। नटालिया और टमीना को करारी हार का सामना करना पड़ा।

शो में कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट इस बार काफी अच्छा रहा। रोमन रेंस, बिग ई और बॉबी लैश्ले ने फैंस के सामने बहुत अच्छा मैच रखा। बॉबी लैश्ले ने बिग ई को बहुत निशाना इस मैच में बनाया। इसका पूरा फायदा रोमन रेंस ने उठाया और जीत हासिल की। रोमन रेंस की रेड ब्रांड में भी इस बार बादशाहत रही। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार रेड ब्रांड को अच्छा फायदा हुआ। अब सभी चाहते हैं कि ये मोमेंटम बरकरार रहे।