WWE Raw, 22 जून 2016: 5 बड़ी बातें

1- बैटलग्राउंड में शील्ड आमने-सामने
022_RAW_06202016rf_0143--d501f66f76046eb27decc293e00e543a

डीन एम्ब्रोज़ WWE के ऐसे चैम्पियन हैं, जिन्हें डेनियल ब्रायन के बाद WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया हैं। पिछले काफी समय से ऐसा देखने को नहीं मिला था कि फैंस ने किसी चैम्पियन को इतना चीयर किया हो। हालांकि एमआईटीबी के बाद पहली रॉ में एक बार फिर शील्ड के सारे मेम्बर्स एक साथ रिंग में नज़र आए और उसके साथ ही सैथ रोलिन्स और रोमन रेंस के बीच बहस भी देखने को मिली। रोलिन्स अपने प्रोमो के समय काफी उत्साहित नज़र आए और उनमे एनर्जी की भी कोई कमी नहीं थी। रोलिन्स अभी विलन के किरदार में हैं, लेकिन वो एक अच्छे चैम्पियन साबित हो सकते हैं। रोलिन्स और रेंस के बीच मेन इवेंट के मैच रखा गया, जिसका विजेता बैटलग्राउंड में चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ से भिड़ेगा। हालांकि यह मुक़ाबले का रिजल्ट नहीं निकाल पाया और दोनों ही सुपरस्टार डबल काउंटआउट हो गए। इसके बाद रिंग में आए शेन मैकमैहन और उन्होने यह मुक़ाबला एक बार शुरू करने के लिए कहा, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ ने कहाँ कि वो इन दोनों से लड़ने के लिए तैयार हैं। बैटलग्राउंड में हमे शील्ड के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। पर बैटलग्राउंड में यह मुक़ाबला? इसके लिए तो इंतज़ार ही करना पड़ेगा।