एजे स्टाइल्स हमेशा की तरह संतुष्ट नज़र आए और उन्होने इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना के ऊपर मिली जीत का भी ज़िक्र किया। उसके बाद उन्होने क्लब के अपने साथियों को बाहर बुलाया और उन्हें सबसे माफी मांगने को भी कहाँ, जो क्लब के मेम्बर्स ने किया। उसी वक़्त सीना बाहर आए और उन्होने स्टाइल्स की आलोचना करी कि उन्होने कांट्रैक्ट को तोड़ा। स्टाइल्स ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला हैं। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने भी कहा कि उन्होने कांट्रैक्ट साइन नहीं किया था कि वो इन सब से दूर रहेंगे। स्टाइल्स ने इसके बाद सीना को कहा कि तुम क्लब के एक मेम्बर को चुनो, जिसके खिलाफ तुम लड़ना चाहते हो और उन्होने कहा कि इस मुक़ाबले में कोई भी दखल नहीं देगा। हालांकि क्या एक विलन ऐसा कर सकता हैं ? लेकिन उन्होने जॉन सीना पर हमला किया।