WWE Raw, 22 जून 2016: 5 बड़ी बातें

3- एजे स्टाइल्स का नया रूप
Ad
129_RAW_06202016rf_1651--dc50eac5c94e2f8b42ab388c32acedd5

एजे स्टाइल्स हमेशा की तरह संतुष्ट नज़र आए और उन्होने इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना के ऊपर मिली जीत का भी ज़िक्र किया। उसके बाद उन्होने क्लब के अपने साथियों को बाहर बुलाया और उन्हें सबसे माफी मांगने को भी कहाँ, जो क्लब के मेम्बर्स ने किया। उसी वक़्त सीना बाहर आए और उन्होने स्टाइल्स की आलोचना करी कि उन्होने कांट्रैक्ट को तोड़ा। स्टाइल्स ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला हैं। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने भी कहा कि उन्होने कांट्रैक्ट साइन नहीं किया था कि वो इन सब से दूर रहेंगे। स्टाइल्स ने इसके बाद सीना को कहा कि तुम क्लब के एक मेम्बर को चुनो, जिसके खिलाफ तुम लड़ना चाहते हो और उन्होने कहा कि इस मुक़ाबले में कोई भी दखल नहीं देगा। हालांकि क्या एक विलन ऐसा कर सकता हैं ? लेकिन उन्होने जॉन सीना पर हमला किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications