पेज ने रॉ के पिछले दोनों मुकाबलों में शार्लेट को हराया हैं और यह बात पक्की थी कि इन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका जल्द मिलेगा। इस मैच में कुछ खास पल थे, लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह बात सब जानते थे कि शार्लेट यह मुक़ाबला जीतने वाली हैं और उन्होने डैना ब्रुक की मदद से यह मैच जीत भी लिया। लेकिन इस मैच के बाद वापसी हुई साशा बैंक्स की, उन्होने उसी तरह वापसी की जिस तरह वो रॉयल रंबल के टाइम आई थी, जब शार्लेट अपनी जीत का जश्न मना रही थी। हालांकि शार्लेट इस बार ज्यादा हैरान नहीं थी, लेकिन साशा ने जल्द ही शार्लेट पर हमला कर दिया और उन्होने अपने इरादे साफ कर दिए कि वो यहां चैम्पियन बनने आई हैं। शार्लेट को एक बात तो समझ में आ गई होगी कि साशा उनके लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।
Edited by Staff Editor