ब्रे वायट ने मंडे नाइट रॉ में वापसी की अपनी पूरी वायट फैमिली के साथ, उसमें बस ल्यूक हार्पर शामिल नहीं थे, जोकि अपनी चोट से उभर रहे हैं। उन्होने कहा कि उनकी टीम पहले से ज्यादा मजबूत हैं, लेकिन उन्हें बीच में रोका द न्यू डे ने। न्यू डे ने कहा कि वो सबपे पावर ऑफ पॉजिटिविटी लाना चाहते हैं, क्योंकि वायट फैमिली ने यहाँ बहुत ज्यादा नेगेटिविटी फैला रखी हैं। हालांकि ज़ेवियर वुड्स इस बीच काफी परेशान नज़र आए और ब्रे वायट उन्हें देख कर हस भी रहे थे। यह सब देखकर ऐसा लग रहा था कि ब्रे वायट वुड्स के दिमाग को कंट्रोल कर रहे हैं। वायट ने कहाँ कि द न्यू डे बुरी तरह से नीचे गिरेंगे और इसी तरह इस सेगमेंट भी खत्म हो गया। लेखक- रेशमा रामचंद्रन , अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor