स्मैकडाउन लाइव एक नए नेटवर्क पर जा रहा है और इससे शो के नये दौर की शुरुआत हो सकती है। लेकिन रॉ इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते जैसा ही था। यह एक औसत शो रहा जहां किसी भी कहानी को आगे बढ़ाने की कोशिश भी नहीं की गई। आइए नजर डालते हैं इस शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर: #1 अच्छी बात: एक रोचक सेट-अप इस हफ्ते हमने नटालिया को मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वॉलिफाई करते हुए देखा। मैच के बाद उन्होंने एक प्रोमो दिया जहां उन्होंने रोंडा राउजी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और कहा कि मनी इन द बैंक में वे दोनों जीतने वाले हैं। इस हफ्ते हमें रोंडा राउजी और नाया जैक्स के बीच की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिली। हमें इसका सेट-अप काफी अच्छा लग रहा है। क्या नटालिया मनी इन द बैंक में रोंडा राउजी बनाम नाया जैक्स में हस्तक्षेप कर अपना कॉन्ट्रैक्ट केश-इन करेंगी?