#4 अच्छी/बुरी बात: एंबर मून की जीत
एंबर मून इस हफ्ते एक बेहतरीन मैच का हिस्सा बनीं। उन्होंने एलेक्सा ब्लिस पर जीत दर्ज की। ब्लिस ने इस मैच के दौरान अपनी भूमिका निपुणता से निभाई और हमें मिकी जेम्स का कैमियो भी अच्छा लगा।
लेकिन मैच से पहले एलेक्सा ब्लिस का प्रोमो हमें काफी अजीब लगा। ब्लिस को हमें रोमन इतिहास के बारे में बताने की क्या जरूरत थी? WWE में रोमन का ही तो राज चलता है।
लेखक - रिजु दासगुप्ता अनुवादक- संजय दत्ता
Edited by Staff Editor