(जिंदर महल ने रोमन रेंस पर चेयर का इस्तेमाल किया और उनकी कोशिश थी कि रोमन रेंस ऊपर ना उठ सकें)
(जिंदर महल के आने की वजह से स्टोरलाइन काफी शानदार हो गई है।)
(क्या कभी केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच बुरा मैच हुआ है)
(फैंस रोमन रेंस को चीयर कर रहे हैं)
(महाराजा द्वारा लिए गए बदले की वजह से बहुत खुशी हुई)
(जिंदर द्वार किए गए अटैक के बाद भारतीय होने पर गर्व महसूस हो रहा है)
(रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते जो कुछ किया, उसके बदला लेने के लिए जिंदर महल आए हैं)
(जिंदर ने रोमन रेंस की पिटाई कर अच्छा काम किया)
(जिंदर महल रॉ में काफी अच्छा काम कर रहे हैं)
(जहां भी समोअन होगा, वहां समोअन ड्रॉप तो लगना ही है)
(जिंदर महल के साथ ऐसा ही करना चाहिए, वो विलन का अच्छा काम कर रहे हैं)
Edited by Staff Editor