WWE में इस हफ्ते की रॉ का आयोजन न्यूयॉर्क के अल्बानी शहर में हुआ। कंपनी ने रॉ के लिए पहले से ही डार्क मैच के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस vs सैमी जेन, जिंदर महल, केविन ओवंस के बीच 6 मैन टैग टीम मैच बुक किया था। लेकिन रॉ खत्म होने के बाद कंपनी ने कोई भी मैच या सैगमेंट नहीं करवाया। टिकट लेकर एरीना में रॉ देखने पहुंचे फैंस के साथ एक तरह का धोखा ही हुआ। उन्हें लगा था कि रॉ खत्म होने पर उन्हें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। इस डार्क मैच को न कराने की वजह ये हो सकती है कि रॉ की शुरुआत में ही रोमन रेंस, केविन ओवंस 2-2 मैच लड़ चुके थे जबकि केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस भी उस सैगमेंट का हिस्सा था। WWE के ज्यादातर सुपरस्टार्स अभी 2 हफ्ते लंबे यूरोपियन टूर से लौटकर आए हैं। ऐसे में WWE शायद अपने सुपरस्टार्स पर ज्यादा काम का दबाव नहीं डालना चाहती होगी। एडवर्टाइज़ कराने के बाद भी मैच न कराने का यही कारण हो सकता है। रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल ने की, जहां वो बता रहे थे कि आज शो के दौरान रोंडा राउज़ी आएंगे और कर्ट एंगल-राउज़ी के बीच मनी इन द बैंक पीपीवी के चैंपियनशिप मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी। लेकिन तभी वहां पर स्टैफनी मैकमैहन आ गईं। स्टैफनी के आने के बाद रोमन रेंस और केविन ओवंस भी पहुंच गए। स्टैफनी ने तुरंत दोनों के बीच मैच बुक कर दिया। रॉ में आज 2 बार रोमन रेंस, जिंदर महल के अटैक का शिकार हुए। रोंडा राउज़ी और नाया जैक्स की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान कुछ खास नहीं हुआ। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में फिन बैलर को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रॉ में कई सारे सिंगल्स मैच हुए। विमेंस डिवीजन में नटालिया ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।