WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक है, जोकि अगले महीने होगा। रॉ और स्मैकडाउन में जो भी स्टोरीलाइन चल रही है, वो सभी फिलहाल मनी इन द बैंक को लेकर केंद्रित है। रॉ की शुरुआत जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने की, जहां एक के बाद एक कई सारे सुपरस्टार्स ने आकर अपनी बातें रखीं। रॉ में काफी समय बाद स्टैफनी मैकमैहन की वापसी हुई। जिंदर महल ने रॉ में 2 बार रोमन रेंस पर अटैक किया। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जिंदर महल को दीवार पर स्पीयर दिया था, जिसका बदला जिंदर महल ने ले लिया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स और नतीजे:
कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और WWE रॉ में स्टैफनी मैकमैहन की वापसी हुई
रोमन रेंस और केविन ओवंस के मैच के दौरान जिंदर ने रोमन पर अटैक किया
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस की जोड़ी ने 4 मैन टैग टीम मैच में केविन ओवंस और जिंदर महल को पराजित किया
सैमी ने पिछले हफ्ते किए गए एलान के बाद रॉ में बॉबी लैश्ले की 'बहनों' को लेकर आए
एंबर मून ने सिंगल्स मैच में एलेक्सा ब्लिस को एक्लिप्स फिनिशर देकर हराया
नो वे होज़े को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा
कर्टिस एक्सल और बो डैलस की बी-टीम ने द ब्रीजांगो को हराया
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी के बीच मनी इन द बैंक में होने वाले मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली
डॉल्फ जिगलर ने चैड गेबल के खिलाफ जीत दर्ज की
विमेंस मनी इन द बैंक के लिए हुए क्वालीफाइंग मैच में नटालिया ने डैना ब्रूक, लिव मॉर्गन और साराह लोगन को हराकर जगह बनाई
इलायस ने सिंगल्स मैच में बॉबी रूड को 'ड्रिफ्ट अवे' फिनिशर देकर हराया
रॉ का मेन इवेंट ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर के बीच हुआ, इस मैच में स्ट्रोमैन को जीत हासिल हुई
Edited by Staff Editor