WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक है, जोकि अगले महीने होगा। रॉ और स्मैकडाउन में जो भी स्टोरीलाइन चल रही है, वो सभी फिलहाल मनी इन द बैंक को लेकर केंद्रित है। रॉ की शुरुआत जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने की, जहां एक के बाद एक कई सारे सुपरस्टार्स ने आकर अपनी बातें रखीं। रॉ में काफी समय बाद स्टैफनी मैकमैहन की वापसी हुई। जिंदर महल ने रॉ में 2 बार रोमन रेंस पर अटैक किया। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जिंदर महल को दीवार पर स्पीयर दिया था, जिसका बदला जिंदर महल ने ले लिया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स और नतीजे: कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और WWE रॉ में स्टैफनी मैकमैहन की वापसी हुई