रॉयल रंबल से पहले रॉ का आखिरी और एक एतिहासिक एपिसोड फैंस के लिए आया। रॉ की 25वीं सालगिरह पर शो में तमाम बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया और साथ ही में स्मैकडाउन के भी स्टार्स ने हिस्सा लेकर शो को चार चांद लगाए। इस एपिसोड में वैसे तो पीपीवी का बिल्डअप इतना देखने को नहीं मिला, लेकिन फिर भी फैंस इससे ज्यादा निराश नहीं हुए। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद पहली बार WWE टीवी पर नजर आने वाले अंडरटेकर ने एक बार फिर अपनी रिटारयरमेंट को लेकर कोई भी एलान नहीं किया और न ही जॉन सीना को मैच के लिए चैलेज किया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। रोमन रेंस और द मिज के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसमें एक्शन के साथ ड्रामे की भी कोई कमी नहीं थी। हालांकि अंत में द मिज ने सबको चौंकाते हुए एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके अलावा असुका, बेली, साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने 8 विमेन टैग टीम मैच में नाया जैक्स, एलिसा फॉक्स, मैंडी रोज और सोन्या डेविल को मात दी। जैसे कि सब जानते हैं कि रॉ के इस खास एपिसोड में बहुत सारे दिग्गजों को बुलाया गया था, तो पूरा शो इसके इर्द-गिर्द ही घूमा। डडली बॉयज, जेबीएल, बूगीमैन ने अपने ही अंदाज में एंटरटेन किया, तो जिम रॉस और जैरी द किंग लॉलर की कमेंट्री ने सबका दिल जीता। इसके अलावा डीएक्स और बैलर क्लब ने एक साथ आते हुए जिस तरह से द रिवाइवल को सबक सिखाया, वो भी फैंस के लिए देखने लायक पल था। शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉयल रंबल से पहले एक बार फिर अपने आप को मजबूती से पेश किया और लैसनर और केन को गिराते हुए दिखाया कि वो चैंपियन बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।