WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 अक्टूबर, 2018

Enter caption

22 अक्टूबर 2018 की रॉ शायद अब कोई भूल नहीं सकता है। क्योंकि रोमन रेंस ने आज रॉ में पूरे WWE यूनिवर्स को रूला दिया है। फैंस से लेकर सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू आ गए है। दरअसल रोमन रेंस ने रॉ की शुरूआत की और जो कहा सभी सदमे में आ गए है।लेकिन जैसे ही रोमन रेंस पहले सैगमेंट में गए तो फिर अंतिम सैगमेंट में शील्ड टूट गई। रोमन रेंस को लेकर पूरे यूनिवर्स को निराशा भरी खबर सुबह सुबह मिली।

Ad

मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का मुकाबला मैकइंटायर और जिगलर के साथ था। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज मैच जीत गए लेकिन सैथ रॉलिंस को डीन एंब्रोज ने डर्डी डीड्स मार दिया। जिसके बाद पूरी यूनिवर्सल चौंक गया। एक ही रात में दो बड़े झटके फैंस को लग गए।इसके अलावा भी कई शानदार मैच और सैगमेंट यहां देखने को मिले। लेकिन ओपनिंग और क्लोजिंग सैगमेंट से फैंस के आंखों में आंसू आ गए। रोमन रेंस शायद अब दो तीन साल तक नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा रोंडा राउडी और बैला ट्विंस के बीच भी कॉन्ट्रैक्ट यहां पर साइन हुआ। अगले हफ्ते विमेंस का एवोल्यूशन पीपीवी है। जिसका जबरदस्त बिल्डअप यहां देखने को मिला।

चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर- .

#रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ी, wwe यूनिवर्स के आंखों में आए आंसू

youtube-cover
Ad

#डीन एंब्रोज ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर के लिया हील टर्न

youtube-cover
Ad

#ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पॉल हेमन को दी धमकी

youtube-cover
Ad

# अंडरटेकर और केन को मिली धमकी

youtube-cover
Ad

#निकी बैला और रोंडा राउजी का हुआ आमना सामना

youtube-cover
Ad

#इलायस ने बैरन कॉर्बिन के ऊपर गिटार फोड़ा

youtube-cover
Ad

#फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को हराया

youtube-cover
Ad

#इलायस ने अपोलो क्रूज को हराया

youtube-cover
Ad

#रूबी रॉयट ने साशा बैंक्स को दी मात

youtube-cover
Ad

#सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने मैकइंटायर और जिगलर को हराया

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications