फास्टलेन पीपीवी में अब दो हफ्तों से भी कम वक़्त बाकी है और उसके हिसाब से इस हफ्ते की रॉ काफी अहम थी। फास्टलेन के लिए इस हफ्ते दो बड़े मैचों का ऐलान हुआ, टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एंजो अमोरे और बिग कैस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने, तो शार्लेट फ्लेयर को फास्टलेन में रॉ विमेन्स चैम्पियन बेली के खिलाफ उनका रीमैच मिलेगा। इसके अलावा इस हफ्ते केविन ओवंस ने गोल्डबर्ग को फास्टलेन में होने वाले वाले मुक़ाबले के कड़ी चुनौती दी और कहा कि वो उन्हें ब्रॉक लैसनर की तरह आसानी में नहीं लेंगे और उन्हें उनके बेटे के सामने हराएंगे। समाओ जो ने लगातार चौथे हफ्ते अपने डोमिनेस दिखाया और केविन ओवंस VS सैमी जेन के मैच से पहले जो ने जेन पर रिंग के बाहर हमला कर दिया और उन्हे बुरी तरह से मार गिराया। इस हफ्ते आमने सामने आए बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन, जब दो जाइंटस आमने सामने हो, तो पलड़ा किसी का भी भारी हो सकता था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने दर्शकों का जबरदस्त तरीके से मनोरंजन किया, लेकिन अंत में स्ट्रोमैन ने पावरस्लैम देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद रोमन रेंस ने रिंग में आकर स्ट्रोमैन के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें सुपरमैन पंच दें दिया, हालांकि जल्द ही स्ट्रोमैन ने पलटवार किया और रेंस को जबरदस्त पावरस्लैम दिया और फास्टलेन में होने वाले मैच से पहले रेंस के ऊपर अपना दबदबा कायम रखा।