WWE Raw, 22 अगस्त 2016: 5 मुख्य बातें

समरस्लैम के बाद आज हुए मंडे नाइट की में 2 गेम चेंजिंग मूमेंट्स रहे। एक मूमेंट काफी दुख भरा रहा, जबकि दूसरा मूमेंट काफी खुशी देने वाला था। NXT के 2 चेहरों ने पिछले 2 दिनों में फैंस को यादगार पल दिए। रॉ की रात फैंस की शुक्रिया करने की रात थी। चाहे वो फिन बैलर हों, डडली बॉय्ज, न्यू डे या फिर NXT की हॉटेस्ट फ्री एजेंट बेली। बेली ने आखिरकार रॉ में अपना डैब्यू कर ही लिया। फैंस उनको देखकर काफी खुश हुए थे। आज का मंडे नाइट रॉ का शो अच्छा रहा। WWE मंडे नाइट रॉ की 5 मुख्य बातें: # फैंस को झटका sh 1 मंडे नाइट रॉ की शुरुआत में कमेंटेटर्स फिन बैलर के कंधे की चोट के बारे में बातें कर रहे थे कि कैसे समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें रनिंग पावरबॉम्ब के जरिए चोट लगी। फिन बैलर ने चोट लगने के बाद भी फाइट जारी रखी। मैच खत्म होने के बाद उनका दर्द बढता चला गया और उन्हें MRI करवाना पड़ा। बैलर करीब 6 महीने के लिए बाहर हो गए हैं, जिसके मतलब है कि उन्हें समरस्लैम में जीते गए टाइटल को छोड़ना पडेगा। पूरे एरिना में फिन, यू डिजर्व इट के चैंट्स गूंजने लगे। फैंस काफी सदमें में थे, जब बैलर ने टाइट मिक फोली को दिया। ब्रुकलिन में हुए इस समरस्लैम को हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि इसमें पहला यूनिवर्सल चैंपियन मिला। # चैंपियनशिप कॉम्पीटिशन sh 2 फिन बैलर फैंस का शुक्रिया और सैथ रॉलिंस के प्रदर्शन की तारीफ कर जाने लगे, तभी सैथ रॉलिंस का म्यूजिक पूरे एरिना में गूंज गया। सैथ रॉलिंस फिन बैलर के सामने से हंसते हुए गुजरे। हालांकि इस बात से बैलर ज्यादा प्रभावित नहीं थे। सैथ रॉलिंस इस बात का फायदा उठाते हुए रिंग में पहुंचे कि बैलर के जाने की वजह से टाइटल सीधे उन्हें मिल जाएगा। लेकिन उसके बाद सैमी जेन, जैरिको, ओवंस, एंजो, कैस, रोमन रेंस भी रिंग में एक-एक करके आ गए। इसके बाद नए चैंपियन की तलाश को लेकर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें आज 4 मैच हुए। मैच जीतने वाले रैसलर, अगले हफ्ते फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लेंगे। अगले हफ्ते केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस, बिग कैस और रोमन रेंस एक दूसरे का सामना करेंगे। # बेली का डैब्यू sh 3 रॉ की शुरुआत फिन बैलर की चोट की दुखद खबर के साथ हुई। लेकिन फैंस को खुशी से झूमने का मौका मिला, जब बेली का म्यूजिक बजा और उनकी आधिकारिक रूप में रॉ में एंट्री हुई। उन्होंने तुरंत शार्लेट को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया, लेकिन उन्होंने जो मांग की, वो पूरी नहीं हो पाई। बेली का सामना शार्लेट की सहयोगी डैना ब्रूक से साथ हुआ। बेली ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की। क्या चीजें बेली को इतना खास बनाती, शायद कुछ ऐसी चीजें जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं होते। फैंस की मर्चैंडाइज गिरने के बाद उठाना या फिर रिंग में आने के बाद पता ना होना कि माइक कहां से मिलेगा। रैसलिंग फैंस बेली को लेकर उत्साहित हैं। आने वाले समय में बेली के मैचों की लेकर फैंस की खुशी बढ़ने वाली है। # बॉस वापिस आएंगी sh 4 विमेंस डीविजन की बात करें तो काफी सारी अफवाहें सामने आई थी कि साशा बैंक्स को WWE ने 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसकी वजह से उनका नाम आने वाले हफ्तों के इवेंट्स से हटा दिया गया है। उन्हें करीब 30 दिनों के लिए WWE के प्रोग्राम से हटाया गया, जिसके बाद लोगों ने अटकलें लगानी शुरु कर दी कि उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। WWE ने हाल ही में पेज, अल्बर्टो डैल रियो और इवा मैरी को 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया है। साशा बैंक्स ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो अपनी पीठ को चोट को दुरुस्त करने के लिए रैस्ट पर हैं औऱ वो जल्द ही वापसी करेंगी। # खौफ का नया नाम sh 5 ब्रॉन स्ट्रौमैन शायद अपने करियर के सबसे यादगार पल बिता रहे हैं। WWE में एकतरफा मैच बहुत बोरिंग होते हैं। ये सब बातें ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जचती है। WWE ने इसको लेकर अच्छा काम किया है, इसकी वजह से ब्रॉन के विरोधियों में बातें चल रही है, वो उन्हें फेस क्यों करेंगे। इसकी बदौलत एक और एकतरफा मैच की बजाय अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती है। अभी ऊपर वाली लाइन पढ़ते हुए ये सोचने लगे होंगे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का विरोधी कौन हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications