Ad
विमेंस डीविजन की बात करें तो काफी सारी अफवाहें सामने आई थी कि साशा बैंक्स को WWE ने 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसकी वजह से उनका नाम आने वाले हफ्तों के इवेंट्स से हटा दिया गया है। उन्हें करीब 30 दिनों के लिए WWE के प्रोग्राम से हटाया गया, जिसके बाद लोगों ने अटकलें लगानी शुरु कर दी कि उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। WWE ने हाल ही में पेज, अल्बर्टो डैल रियो और इवा मैरी को 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया है। साशा बैंक्स ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो अपनी पीठ को चोट को दुरुस्त करने के लिए रैस्ट पर हैं औऱ वो जल्द ही वापसी करेंगी।
Edited by Staff Editor