Ad
ब्रॉन स्ट्रौमैन शायद अपने करियर के सबसे यादगार पल बिता रहे हैं। WWE में एकतरफा मैच बहुत बोरिंग होते हैं। ये सब बातें ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जचती है। WWE ने इसको लेकर अच्छा काम किया है, इसकी वजह से ब्रॉन के विरोधियों में बातें चल रही है, वो उन्हें फेस क्यों करेंगे। इसकी बदौलत एक और एकतरफा मैच की बजाय अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती है। अभी ऊपर वाली लाइन पढ़ते हुए ये सोचने लगे होंगे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का विरोधी कौन हो सकता है।
Edited by Staff Editor