WWE रॉ या स्मैकडाउन को एरीना में जाकर देखने वाले दर्शकों के लिए ऑफ एयर सैगमेंट्स काफी अच्छे होते हैं। एरीना में मौजूद फैंस को मेन शो के अलावा भी अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के मैच देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते रॉ में कोई भी डार्क मैच या सैगमेंट देखने को नहीं मिला। स्कॉट्रेड सैंटर में हुई रॉ के लिए पहले ही से रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस बनाम शेमस, सिजेरो और समोआ जो के मैच को एडवर्टाइज़ किया गया था। लेकिन द बार और समोआ जो अब स्मैकडाउन का हिस्सा हैं, इस वजह से वो लोग रॉ में नहीं आ सकते। फैंस एक तगड़े ट्रिपल थ्रैट मैच के बारे में सोचकर एरीना गए होंगे, लेकिन फैंस को ठगा गया। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रोंडा राउजी ने नटालिया को बैकस्टेज जाने में मदद की। उसके बाद बाकी सुपरस्टार्स भी 10 विमेंस टैग टीम मैच के बाद बैकस्टेज चली गईं। आपको बता दें कि इस हफ्ते की रॉ के दौरान एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स, रायट स्क्वॉड का सामना रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, साशा बैंक्स, बेली, नटालिया और एंबर मून के साथ 10 विमेंस टैग टीम मैच में हुआ। टीम एलेक्सा ने इस मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीता। मैच के दौरान नटालिया की मदद के लिए रोंडा राउज़ी रिंग में आईं और उन्होंने मिकी जेम्स पर अटैक किया। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल से पहले हुई रॉ में कुछ खास एक्शन देखने को नहीं मिली। रैसलमेनिया के बाद पहली बार ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए। पॉल हेमन ने लैसनर की जीत और रोमन रेंस की हार का दावा किया। उस दौरान वहां रोमन रेंस भी आ गए और रेंस ने कहा कि वो शुक्रवार को यूनिवर्सल चैंपियनशिप घर लेकर जाएंगे। रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन की जोड़ी को मात दी, इससे पहले सैमी जेन और केविन ओवंस ने अपने टॉक शो में कर्ट एंगल का मजाक उड़ाया था।