रोमन रेंस के लिए आज खुशी का दिन है। पहले तो उन्होंने बॉबी लैश्ले को कड़े मैच में हराया। अब वो समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। इसके बाद एक और खुशी उनकी झोली में बॉबी लैश्ले ने ही डाल दी। सोचिए रिंग में आप जिस प्रतिद्वंदी के खिलाफ लड़ रहे हों और वो ही बाद में आपकी तारीफ करे तो कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही रोमन रेंस के साथ भी हुआ। बॉबी लैश्ले ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की। यहीं नहीं लैश्ले ने रोमन रेंस को योद्धा बताया हैं। हालांकि बॉबी लैश्ले ने ये भी कहा कि वो वापसी करेंगे और फिर मेहनत करेंगे।
खैर इस बात का तभी पता चल गया था जब मैच के बाद रोमन रेंस और बॉबी लैश्ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। उससे पहले रिंग में ऐसा लग रहा था जैसे ये दोनों एक दूसरे की जान ले लेंगे। और ऐसा हो भी क्यों ना आखिर दोनों को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जाना था। अंत में इसमें रोमन रेंस ने हाथ मारा। अब वो ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। वैसे एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस को लैश्ले ने हराया था।वहां ये सब नहीं देखने को मिला था। इस बार लैश्ले ने अपना प्यार रोमन रेंस के प्रति जताकर फैंस का दिल जीत लिया है।
वैसे देखा जाए तो पूरे मैच में रोमन रेंस पर बॉबी लैश्ले भारी पड़े थे। बॉबी लैश्ले ने इसका जिक्र भी किया है कि वो ज्यादा जीत के भूखे थे। अब 19 अगस्त को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा।