(अब लैसनर और रोमन रेंस के मैच को अच्छा बनाने के लिए अच्छी बुकिंग करनी चाहिए)
(एक बार फिर लैसनर और रोमन के बीच मैच। कई बार ये मैच देख चुके है।)
(मैं लैसनर के साथ नहीं खड़ा हूं लेकिन मैं नहीं चाहता रोमन रेंस जीतें। स्ट्रोमैन को कैश इन करना चाहिए। लैसनर को रिटायरमेंट लेना चाहिए)
(विंस मैकमैहन अब हम लैसनर vsरोमन रेंस से थक चुके है। परेशान करना बंद करो।)
(मेन इवेंट काफी शानदार था। रेंस और लैश्ले का मैच अच्छा होगा।)
(आज से में सिर्फ nxt और स्मैकडाउन देखूंगा। )
(लैश्ले का अब क्या होगा?)
(रोमन रेंस फिर से। वो अपना काम अच्छे से नहीं कर रहे है।)
(पता नहीं लोगों ने ये शो कैसे देखा। पूरा कूड़ा था।)
(लैसनर और रोमन रेंस का मैच अच्छा होगा। क्योंकि सभी लोग दोनों को बू करेंगे। )
(मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि रोमन रेंस और लैसनर के बीच फिर मैच होगा। हम जानते हैं कि विंस रोमन रेंस से प्यार करते है। लेकिन हमारा क्या होगा?)