मंडे नाइट रॉ ने अपनी व्यूवरशिप को तीन मिलियन व्यूवर्स के आसपास बरकरार रखा है लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा गिरावट इस हफ्ते देखने को मिली है। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप 2.78 मिलियन रही। पिछले हफ्ते की व्यूवरशिप 2.87 मिलियन थी। यानि की पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 86,000 व्यूवर्स की कमी देखने को मिली। रॉ में मुख्य तौर पर विमेंस के पीपीवी का एलान हुआ। इसके अलावा समरस्लैम के लिए कई बिल्डअप देखने को मिले।मेन इवेंट शो रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का था। रोमन रेंस ने बॉबी लैश्ले को हरा दिया। अब रोमन रेंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेंगे। पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा गिरावट देखने को मिली है। पर घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप। पहला घंटा: 2.817 मिलियन दूसरा घंटा: 2.821 मिलियन तीसरा घंटा: 2.701 मिलियन रॉ की व्यूवरशिप ने दूसरे घंटे में उछाल मारी लेकिन 120,000 के हिसाब से तीसरें घंटे में गिर गई। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस का मैच था। फैंस ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया। पिछले हफ्ते मेन इवेंट में लैश्ले, सैथ रॉलिंस और इलायस के बीच मैच था। इस हिसाब से हालांकि इस हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूवरशिप अच्छी रही है। फैंस भी नहीं चाहते थे कि रोमन रेंस जीत जाएं। ट्विटर पर जीत के बार फैंस ने बहुत उल्टा रोमन रेंस के बारे में लिखा था। अगले हफ्ते के लिए पहले ही कई मैचों का एलान हो चुका है। ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी भी अगले हफ्ते आएंगे। समरस्लैम के लिए अभी भी बिल्डअप जारी रहेगा। फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन, सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर के बीच मैच का एलान पहले ही अगले हफ्ते रॉ के लिए हो चुका है। अगले हफ्ते लैसनर और रोंडा राउजी भी आएंगे तो हो सकता है कि व्यूवरशिप में काफी उछाल देखने को मिले। रोंडा राउजी के आने से प्रभाव जरूर पड़ेगा। वहीं लैसनर भी व्यूवरशिप लाने के मास्टर कहे जाते हैं। फैंस को अब अगले हफ्ते की रॉ का इंतजार है।