इस हफ्ते की रॉ की 5 बड़ी बातें

011_RAW_05232016rf_0142--7f993e1973c9e19a829412a367f2ebc4

इस हफ्ते रॉ की शुरूआत हुई विलेन सैथ रोलिन्स के साथ, जिनका काफी लंबे समय से इंतज़ार था। रोलिन्स पूरी तरह से अलग रूप मे नज़र आए, खासकर जिस तरह उन्होनें रोमन रेंस को पेडिग्री दी। सैथ ने यह साफ कर दिया की वो चैम्पियन बनने आए है और उन्होनें न्यू जर्सी क्राउड़ को भी झूमने का मौका दे दिया। इस बार रॉ मे बहुत कुछ हुआ, मनी इन दी बैंक लैडर मैच क्वालिफायर के लिए कुछ शानदार मैच हुए। ऐसा बहुत कुछ हुआ शो मे आज जो लीड करेगा आने वाले एपिसोड्स मे मनी इन दी बैंक के लिए। आज की रॉ की 5 बड़ी बाते 1- तुमको मिस नहीं किया बीते 24 घंटे मे जबसे रोलिन्स ने वापसी की है यह बात तो साबित हो गयी की WWE फैन्स ने रोलिन्स को बहुत मिस किया। पर रोलिन्स एक बार फिर विलेन के रूप मे सामने आए है और उन्होनें यह साफ कर दिया कि उन्होने किसी को भी मिस नहीं किया और ना ही उन्हे सफल होने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। उसके बाद 'सेल आउट' की चैंट शुरू हो गई। सैथ ने कहा वो यहाँ अपनी चैम्पियनशिप वापस लेने आए हैं, जो उन्होने कभी हारी ही नहीं थी और यही चल रहा था जब रेंस रोलिन्स को बीच मे रोकते हुए रिंग मे आ गए, तभी रोलिन्स रिंग से भाग निकले। शेन मैकमहन रिंग मे आए और उन्होने कहा,"मुझे लगता है कि यह रैस्लमेनिया के लायक मैच है और हम इन दोनों को आपस मे लड़ते हुए देखने वाले है मनी इन दी बैंक मे चैंपियनशिप के लिए।" रोलिन्स यह सुनने के बाद जोश मे आ गए। 2. अथॉरिटी ने किया रोलिन्स को अलग stephanie रोलिन्स बाद मे जब रेने यंग के साथ बात कर रहे थे, तब वो पहली बार स्टेफनी से मिले और उन्हे गले लगाने की कोशिश की, लेकिन हैरानी वाली बात यह थी कि स्टेफनी ने सैथ को रोक दिया और कहा कि छ्ह महीने से जब तुम चोट के कारण बाहर थे ,अब यहा काफी कुछ बदल चुका है। रोलिन्स यह बात समझ गए, लेकिन जो आगे स्टेफनी ने कहा उसकी उम्मीद उन्हे नही थी। स्टेफनी ने रोलिन्स के साथ सारे बिज़नस खत्म खत्म कर दिए जिसके बाद पूर्व चैम्पियन हैरान रह गए। इससे एक बात तो साफ हो गयी कि रोलिन्स को पहले कि तरह कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नही मिलने वाली। 3- अमोरे कि वापसी 100_RAW_05232016MM_1019--80eb4b60b495910d471b8c15afe8c04a एंजों अमोरे को किसी भी पहचान की ज़रूरत नही है, सब अच्छी तरीके से जानते ही है। उनकी रिंग मे एंट्री हुई उनके मैनिक मैजिक के साथ जिसे क्राउड़ ने काफी पसंद किया। अमोरे ने अपना और अपनी टैग टीम के बारे मे बताया और उसी पर एक प्रोमो आया। वो आज लड़े नही, पर उनका सामना हुआ डीवोन ड्ड्लि के साथ, बबा रे और बिग कैस के मैच के दौरान। कम से कम इंजरी के बाद वो पहले जैसे तो दिख रहे हैं, अगर वो उठते नही तो यहाँ पर इतना फ़ेम नही मिलता। 4- मनी इन दी बैंक क्वालिफ़ायर मैच aj styles इस साल का मनी इन दी बैंक मैच काफी अच्छा और अलग रहा है और लोगो को काफी पसंद आने की उम्मीद है। इस बार सेमी जेन, केविन ओवंस, सिज़ेरो और डीन एम्ब्रोज ने एमआइटीब लैडर मैच के लिए क्वालिफाय किया हैं। इन सब मे से क्रिस जेरीको का क्वालिफाइ करना कोई रोमांच पैदा नही कर रहा। 5- शार्लेट हुई अपने पिता से अलग charlotte वीमेंस डिवाज़ मे सबसे बड़ी विलेन किरदार के रूप मे देखा जा रहा शार्लेट को। डैना ब्रूक के साथ जोड़ी बनाने के बाद शार्लेट ने अपने पिता को रिंग से बाहर का रस्ता दिखा दिया। उन्होने कहा की मैं आपकी अब बेटी नही हू और आज से आप मेरे फादर के रूप मे जाने जाओगे। इसके बाद रिक रोने लगे, इसके बाद शार्लेट ने कहा मुझे किसी की ज़रूरत नही और अब आपको पता चलेगा कि जब मै अकेले ही रेसल करती थी। आप मेरे लिए मर चुके है। लेखक- रेशमा रामचन्द्र, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications