WWE Raw में हुए ऐतिहासिक ऐलान और फेमस स्टार की वापसी के बाद भी व्यूअरशिप में आई गिरावट, बड़ी वजह आई सामने

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के व्यूअरशिप में गिरावट दर्ज हुई
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की व्यूअरशिप में गिरावट दर्ज हुई

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते काफी बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला था। हालांकि, इसके बावजूद रॉ (Raw) की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली है और इस चीज़ के पीछे के कारण का भी खुलासा हो चुका है। ShowBuzz Daily और Wrestlenomics के अनुसार इस हफ्ते Raw के एपिसोड को औसतन 1,815,000 दर्शकों ने देखा। वहीं, इससे एक हफ्ते पहले हुए Raw के शो की व्यूअरशिप 1,818,000 रही थी।

बता दें, इस हफ्ते Raw की 18-49 डेमो रेटिंग 0.56 रही और इस शो को देखने वाले 18 से 49 साल के दर्शकों की संख्या 726,000 थी। Raw का इस हफ्ते का एपिसोड इसलिए बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाया क्योंकि रेड ब्रांड के इस एपिसोड को NBA & NHL प्लेऑफ्स से कड़ी टक्कर मिल रही थी। बैड बनी जैसे बड़े स्टार की वापसी का पहले से ही ऐलान करने के बाद भी रेड ब्रांड के इस शो की व्यूअरशिप पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था।

Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के पहले घंटे की व्यूअरशिप 1,840,000 और दूसरे घंटे की व्यूअरशिप बढ़कर 1,939,000 हो गई थी। हालांकि, तीसरे घंटे में व्यूअरशिप घटकर 1,666,000 रह गई थी। बता दें, ShowBuzz Daily के केबल ऑरिजिनल्स की रैंकिंग में Raw को चौथा स्थान मिला था।

WWE RAW में इस हफ्ते क्या खास चीज़ें देखने को मिलीं थी?

WWE Raw में इस हफ्ते ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी कराते हुए फैंस को सरप्राइज दिया था और उन्होंने ऐलान किया था कि Night of Champions में पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। इसके बाद बैड बनी ने वापसी करते हुए Backlash 2023 में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच सेटअप किया था। बता दें, बैड बनी ने डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियो मैच के बाद एरीना में एंट्री करते हुए प्रीस्ट की पिटाई कर दी थी।

यही नहीं, सैथ रॉलिंस का ओमोस के साथ आमना-सामना देखने को मिला था। वहीं, कोडी रोड्स ने शानदार मुकाबले में फिन बैलर को हराया था। इसके साथ ही द ब्लडलाइन सिक्स-मैन टैग टीम मैच में लैटिनो वर्ल्ड ऑर्डर को हराते हुए दिखाई दिए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।