WWE Raw के साधारण एपिसोड को लेकर फैंस का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

WWE Raw का इस हफ्ते साधारण एपिसोड देखने को मिला
WWE Raw का इस हफ्ते साधारण एपिसोड देखने को मिला

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। Raw के इस एपिसोड में ओमोस (Omos) अकेले ही 4 लोकल रेसलर्स का सामना करते हुए दिखाई दिए। वहीं, शो के अंत में निकी क्रॉस (Nikki Cross) द्वारा बियांका ब्लेयर पर हमला किया गया था।

Raw के इस एपिसोड को लेकर फैंस से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

A repackaged Nikki Cross is cool, but I don't know if that's main event level stuff. RAW desperately needs a full-time world champion. #WWERaw

(निकी क्रॉस का यह नया रूप काफी कूल है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह मेन इवेंट के लायक है। Raw को फुल-टाइम वर्ल्ड चैंपियन की सख्त जरूरत है।)

This Raw was kinda boring 😪 not a good sign. #WWE #WWERaw

(Raw का यह एपिसोड काफी बोरिंग था। यह अच्छे संकेत नहीं हैं।)

(Raw का एपिसोड काफी बुरा था। द बीयर्स जीत गए।)

Overall: #WWERAW felt very Vince-esc. Not a lot of excitement coming into the show and the overall show felt very lifeless. Some good wrestling including a pretty solid main event but not enough to save this show tonight from mediocrity. 4/10

(Raw का यह एपिसोड विंस मैकमैहन के रॉ जैसा लगा। इस शो को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं थी और यह शो साधारण लगा। बेहतरीन मेन इवेंट के अलावा अच्छी रेसलिंग देखने को मिली, लेकिन यह शो को बचाने के लिए काफी नहीं था।)

Not a very good #WWERaw felt like something Vince would have done. The crowd never had a chance to go crazy.....

(WWE Raw का यह एपिसोड अच्छा नहीं था और ऐसा लगा जैसे कि विंस ने यह शो बुक किया हो। फैंस को उत्साहित होने का मौका ही नहीं मिला।

@WWE why did y’all end #WWERaw like that??? WE NEED ANSWERS!!!

(WWE आपने Raw का अंत इस तरह क्यों किया? हमें जवाब चाहिए।)

That was a pretty blah #WWERaw even for me and I’m not hard to please. I like that Nikki Cross is back but she’s not worth ruining a title match.

(मुझे Raw का यह एपिसोड कुछ खास नहीं लगा और मुझे उत्साहित करना मुश्किल नहीं है। मुझे अच्छा लगा कि निकी क्रॉस की वापसी हो चुकी है लेकिन उनके द्वारा एक बड़े मैच में दखल नहीं दिया जाना चाहिए था।)

Ends a really good #WWERAW. I already see people saying that this was a lackluster Raw & not one of the greatest, but I enjoyed the show. The matches were all good to great. I liked everything but the stupid Handicap Match. I'm excited to see what happens next. #DBWL

(Raw के एक अच्छे एपिसोड का अंत हुआ। मैं देख रहा हूं कि लोग इसे Raw का साधारण एपिसोड बता रहे हैं लेकिन मैंने शो का आनंद लिया। शो में हुए मैच काफी अच्छे थे। मुझे हैंडीकैप मैच को छोड़कर बाकी सारे मैच पसंद आए। मैं इस चीज़ को लेकर उत्सुक हूं कि आगे क्या देखने को मिलने वाला है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment