WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर रिंग में बाकी लैजेंड्स की तरह जॉन सीना भी नजर आए। इस इतिहासिक मौके पर पता चल गया कि आगे जॉन सीना की दुश्मनी किसके साथ होगी और रॉयल रम्बल में उन्होंने किसके खिलाफ सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ी। आज जॉन सीना का सैगमेंट किसी और के साथ नहीं बल्कि WWE के गिटार प्लेयर इलायस के साथ था। इलायस रिंग में आकर हमेशा की तरह ही अपने हील किरदार को निभाते हुए फैंस का मजाक बना रहे थे। वो गाना गा रहे थे कि तभी एरीना में जॉन सीना का म्यूजिक गूंज गया और उनकी एंट्री हुई। सीना के रिंग में आने के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इलायस ने सीना पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी सीना को देखने नहीं आया है बल्कि सब उन्हें देखने के लिए आए हैं। सीना ने उसके बाद जोश में आकर अपनी टी-शर्ट उतार दी और लड़ने को तैयार दिखे। इलायस ने कहा कि वो ना तो जॉन सीना और ना ही ब्रुकलिन के क्राउड का आदेश मानेंगे। रोप के तरफ जाने लगे इलायस, सीना की तरफ बढ़े। जॉन सीना ने शोल्डर टैकल कर उन्हें गिरा दिया। सीना ने इलायस को फाइव नकल शफल का शिकार बनाया और उसके बाद एटिट्यूड अडजस्टमेंट देने के लिए उठे। इलायस ने अपना बचाव करते हुए जॉन सीना को 'लो ब्लो' मारा और उसके बाद गिटार लाकर उसे सीना की कमर में मारा। सीना पर फिर इलायस ने अपना फिनिशर 'ड्रिफ्ट अवे' लगाया।
आपको बता दें कि इलायस ने जॉन सीना के साथ दुश्मनी के संकेत पिछले हफ्ते ही दे दिए थे। इलायस और सीना दोनों ही रॉयल रम्बल मैच में नजर आएंगे और सब कुछ सही रहा तो ये दुश्मनी रैसलमेनिया 34 तक जा सकती है। फैंस को रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना और इलायस के बीच मैच देखने को मिल सकता है। कुछ हफ्ते पहले समोआ जो ने सीना को सावधान रहने की चुनौती दी थी। लेकिन जो की चोट के कारण सीना को इलायस के साथ भिड़वाया गया है। सीना इससे पहले भी इलायस के साथ पिछले साल मैच लड़ चुके हैं। इलायस कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि उनमें जबरदस्त काबिलियत है और ये दुश्मनी फैंस को कई यादगार पल देकर जाने वाली है।