WWE ड्राफ्ट और बैटलग्राउंड पीपीवी के बाद पहली रॉ आज पीट्सबर्ग के कॉनसोल एनर्जी सैंटर में हुई। जिस स्टार के डैब्यू की बात रैसलमेनिया के बाद से हो रही थी, उसने डैब्यू कर ही लिया और वो भी बड़े ही शानदार तरीके से। आज हुई रॉ में फैंस को नई विमेंस चैंपियन मिली। इसके अलावा कल हुए बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज की जीत हुई, जिसकी वजह से चैंपियनशिप स्मैकडाउन में चली गई। ऐसे में आज रॉ के लिए नई चैंपियनशिप का एलान किया गया, जिसका नाम WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। एक महीने का सस्पेंशन झेलने के बाद WWE में वापसी करने वाले रोमन रेंस को कल बैटलग्राउंड में हार मिली। आज भी उन्हें हार नसीब हुई और वो भी फिन बैलर के हाथों। आज हुए रॉ के दौरान और बाद में WWE स्टार्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। आइए नजर डालते हैं किस स्टार ने क्या-क्या कहा:
(इसे कहते हैं WWE का न्यू एऱा)
(साशा बैंक्स को नई विमेंस चैंपियन बनने पर बधाइयां)
(बतौर रॉ जनरल मैनेजर आपको मेरा पहला शो कैसा लगा? )
(अच्छा काम किया मिक फोली, कल हम स्मैकडाउन लाइव लेकर आएंगे, क्या तुम चैलेंज के लिए तैयार हो)
(विमेंस रैसलिंग के न्यू एरा की शुरुआत, मेरी हीरो चैंपियन ने कर दिखाया)
(रॉ में आपका स्वागत है)
(आज मेरी जीत क्यो नहीं हुई, मुझे ही WWE यूनिवर्सल चैंपियन होना चाहिए)
(रॉ के शानदार एपिसोड के लिए WWE को बधाइयां)