WWE ड्राफ्ट और बैटलग्राउंड पीपीवी के बाद पहली रॉ आज पीट्सबर्ग के कॉनसोल एनर्जी सैंटर में हुई। जिस स्टार के डैब्यू की बात रैसलमेनिया के बाद से हो रही थी, उसने डैब्यू कर ही लिया और वो भी बड़े ही शानदार तरीके से। आज हुई रॉ में फैंस को नई विमेंस चैंपियन मिली। इसके अलावा कल हुए बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज की जीत हुई, जिसकी वजह से चैंपियनशिप स्मैकडाउन में चली गई। ऐसे में आज रॉ के लिए नई चैंपियनशिप का एलान किया गया, जिसका नाम WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। एक महीने का सस्पेंशन झेलने के बाद WWE में वापसी करने वाले रोमन रेंस को कल बैटलग्राउंड में हार मिली। आज भी उन्हें हार नसीब हुई और वो भी फिन बैलर के हाथों। आज हुए रॉ के दौरान और बाद में WWE स्टार्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। आइए नजर डालते हैं किस स्टार ने क्या-क्या कहा:
He's been called the future... ...time for a new moniker. #Raw @wwebalor pic.twitter.com/n7N5PT7OsU
— Triple H (@TripleH) July 26, 2016
(इसे कहते हैं WWE का न्यू एऱा)
The new era of @WWE was just punctuated by a #BankStatement. Congratulations @SashaBanksWWE!! #Raw #TrueBoss pic.twitter.com/SLqdHTj5sG — Triple H (@TripleH) July 26, 2016
(साशा बैंक्स को नई विमेंस चैंपियन बनने पर बधाइयां)
So how did you enjoy my first #Raw as GM? @SashaBanksWWE @StephMcMahon #NewEra pic.twitter.com/Y6pzYcicEn
— Mick Foley (@RealMickFoley) July 26, 2016
(बतौर रॉ जनरल मैनेजर आपको मेरा पहला शो कैसा लगा? )
Well played, @RealMickFoley. We've got our work cut out for us tomorrow for #SmackDownLIVE. Are we up for the challenge? #YesYesYes — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) July 26, 2016
(अच्छा काम किया मिक फोली, कल हम स्मैकडाउन लाइव लेकर आएंगे, क्या तुम चैलेंज के लिए तैयार हो)
Sitting on my couch alone, crying. She did it. The greatest, my hero, our champion. "This is the era of #WomensWrestling". -@SashaBanksWWE
— Bayley (@itsBayleyWWE) July 26, 2016
(विमेंस रैसलिंग के न्यू एरा की शुरुआत, मेरी हीरो चैंपियन ने कर दिखाया)
Be so good they can't ignore you! #NewEra #WomensWrestling #LegitBoss pic.twitter.com/tszKrh7Pn6 — $asha Bank$ (@SashaBanksWWE) July 26, 2016
Welcome to RAW @wwebalor!! ?
— Renee Young (@ReneeYoungWWE) July 26, 2016
(रॉ में आपका स्वागत है)
Whyyyyyyy didn't I win tonight?? I should be the new @wwe Universal champion!!! Someone is gonna… https://t.co/O0fE1ydXzo — Chris Jericho (@IAmJericho) July 26, 2016
(आज मेरी जीत क्यो नहीं हुई, मुझे ही WWE यूनिवर्सल चैंपियन होना चाहिए)
Congrats to @wwe Raw on an incredible show, well done guys. Tomorrow we answer!!! #WWESmackdownlive
— John Layfield (@JCLayfield) July 26, 2016
(रॉ के शानदार एपिसोड के लिए WWE को बधाइयां)