एक्सट्रीम रूल्स को होने में करीब 3 हफ्ते का समय है और रॉ में इसका बिल्डअप देखने को मिल रहा है। इस बार की रॉ का लाइव प्रसारण अमेरिका के सैन डिएगो शहर से हुआ। रॉ 3 घंटे का शो होता है, जोकि पूरी तरह से लाइव होता है। सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और बाहर परफॉर्म करते हैं, ऐसे में कैमरे पर गलतियां होना लाज़मी है। दिक्कत ये है कि ये सभी गलतियां कैमरे पर कैद हो जाती हैं। सोशल मीडिया के जमाने में एक भी गलती फैंस से छुप नहीं पाती है, वो तुरंत Meme (मीम) या फिर GIF बनाकर वायरल कर देते हैं। शो के दौरान भी कुछ गलतियां देखने को मिलीं, जोकि फैंस की नजरों से नहीं बच पाईं। कर्टिस एक्सल का पैर फिसला एक्सट्रीम रूल्स में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी, ब्रे वायट (डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स) का सामना बो डैलस और कर्टिस एक्सल (द बी-टीम) से होगा। इस बार की रॉ में कर्टिस एक्सल का सामना सिंगल्स मैच में मैट हार्डी के साथ हुआ। इस मैच में जीत हासिल कर द बी-टीम ने डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स को कड़ा संदेश दिया। मैच के दौरान कर्टिस एक्सल से गलती हुई और रोप पर खड़े हुए उनका पैर फिसल गया और कर्टिस एक्लल, मैट हार्डी के ऊपर गिर पड़े। Axel slipped... pic.twitter.com/JpZt4jKMoT — The Brass Ring (@TheBrassRing1) June 26, 2018