एक्सट्रीम रूल्स को होने में करीब 3 हफ्ते का समय है और रॉ में इसका बिल्डअप देखने को मिल रहा है। इस बार की रॉ का लाइव प्रसारण अमेरिका के सैन डिएगो शहर से हुआ। रॉ 3 घंटे का शो होता है, जोकि पूरी तरह से लाइव होता है। सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और बाहर परफॉर्म करते हैं, ऐसे में कैमरे पर गलतियां होना लाज़मी है। दिक्कत ये है कि ये सभी गलतियां कैमरे पर कैद हो जाती हैं। सोशल मीडिया के जमाने में एक भी गलती फैंस से छुप नहीं पाती है, वो तुरंत Meme (मीम) या फिर GIF बनाकर वायरल कर देते हैं। शो के दौरान भी कुछ गलतियां देखने को मिलीं, जोकि फैंस की नजरों से नहीं बच पाईं।
कर्टिस एक्सल का पैर फिसला
एक्सट्रीम रूल्स में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी, ब्रे वायट (डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स) का सामना बो डैलस और कर्टिस एक्सल (द बी-टीम) से होगा। इस बार की रॉ में कर्टिस एक्सल का सामना सिंगल्स मैच में मैट हार्डी के साथ हुआ। इस मैच में जीत हासिल कर द बी-टीम ने डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड्स को कड़ा संदेश दिया। मैच के दौरान कर्टिस एक्सल से गलती हुई और रोप पर खड़े हुए उनका पैर फिसल गया और कर्टिस एक्लल, मैट हार्डी के ऊपर गिर पड़े।
एलेक्सा ब्लिस की जुबान फिसली
मनी इन द बैंक पीपीवी में नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी के मैच में एलेक्सा ब्लिस ने दखल देकर MITB ब्रीफकेस कैश-इन किया था। उसके बाद से ही रोंडा राउज़ी और एलेक्सा ब्लिस के बीच तकरार देखने को मिल रही है। रॉ में रोंडा राउज़ी के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस ने प्रोमो किया, लेकिन प्रोमो के दौरान उनकी थोड़ी जुबान फिसल गई।
रोंडा राउज़ी को शुरुआत से ही WWE द्वारा The Baddest Woman on the Planet कहकर संबोधित किया जा रहा है, लेकिन एलेक्सा के मुंह से Baddest Woman in the planet निकल गया।
एलेक्सा अपना मूव सही से नहीं लगा पाईं
एलेक्सा ब्लिस WWE विमेंस डिवीजन की सबसे अच्छी फीमेल रैसलरों में से एक हैं, जिन्होंने कुछ ही सालों में कई सारे रिकॉर्ड्स कायम किए हैं। उनके मैच और प्रोमो काफी जानदार होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो गलतियां नहीं करतीं। रॉ में नटालिया और एलेक्सा ब्लिस के बीच सिंगल्स मैच हो रहा था। मैच में एलेक्सा ने नटालिया के खिलाफ बैकफ्लिप मारते हुए पसलियों पर घुटना मारने की कोशिश की, लेकिन उनका वो मूव पूरी तरह से मिस हो गया। एलेक्सा इस रॉ एपिसोड को जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगी।