एलेक्सा ब्लिस की जुबान फिसली
मनी इन द बैंक पीपीवी में नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी के मैच में एलेक्सा ब्लिस ने दखल देकर MITB ब्रीफकेस कैश-इन किया था। उसके बाद से ही रोंडा राउज़ी और एलेक्सा ब्लिस के बीच तकरार देखने को मिल रही है। रॉ में रोंडा राउज़ी के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस ने प्रोमो किया, लेकिन प्रोमो के दौरान उनकी थोड़ी जुबान फिसल गई।
रोंडा राउज़ी को शुरुआत से ही WWE द्वारा The Baddest Woman on the Planet कहकर संबोधित किया जा रहा है, लेकिन एलेक्सा के मुंह से Baddest Woman in the planet निकल गया।
Edited by Staff Editor