इस बार की WWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में ही फैंस को एक तगड़ा झटका लगा। कर्ट एंगल और रॉ के कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन ने एक बड़ा एलान करने के लिए रॉ की शुरुआत की, लेकिन वहां रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले आकर एक दूसरे पर जुबानी हमला करने लगे। कर्ट एंगल ने एलान किया है कि एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए होने वाला मल्टी मैन मैच नहीं होगा। इसके मैच के लिए पिछले हफ्ते रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के नामों की घोषणा की थी। रोमन रेंस ने रॉ खत्म होने के बाद ट्विटर के जरिए बॉबी लैश्ले पर निशाना साधते हुए अपनी बात कहते हुए लिखा, "यूनिवर्सल चैंपियनशिप से अपनी आंखें हटा लो, तुम हार सकते हो। मुझे पता है मैं कहां जा रहा हूं और मुझे क्या चाहिए #MyYard #Raw #B2R Take your eyes off the prize, you may lose it. I know where I’m going, I know what I want. #MyYard #Raw #B2R — Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 26, 2018 दरअसल रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में रिंग में आकर कर्ट एंगल के सामने रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने एक दूसरे पर जुबानी हमला किया। लैश्ले ने कहा कि रोमन रेंस को 3 साल हो गए हैं, लेकिन ब्रॉक लैसनर को हरा पाने में नाकाम रहे हैं और ऐसे में अब इस काम को करने के लिए लायक वही है। रोमन रेंस ने लैश्ले की बातों का करारा जवाब देते हुए कहा कि तुम 10 साल पहले रैसलमेनिया के मेन इवेंट में थे, लेकिन तुमने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) में करियर बनाने के लिए WWE छोड़ दी जबकि मैं हर हफ्ते रॉ में आकर अपना काम करता हूं और लगातार 4 रैसलमेनिया को हैडलाइन कर चुका हूं। उसके बाद कर्ट एंगल ने कहा कि एक्सट्रीम रूल्स में होने वाला मल्टी मैन मैच अब नहीं होगा। रोमन रेंस ने कहा कि अब हम दोनों के पास कोई मैच नहीं है, क्यों न यहीं लड़ें। कर्ट ने दोनों का बीच-बचाव करते हुए दोनों की टीम बनाकर द रिवाइवल से मैच लड़वाया।