इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ काफी खास और एतिहासिक होने वाली है। रॉ के 25 साल पूरे होने पर रेड ब्रांड के शो में दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है। इसके साथ ही रॉयल रंबल से पहले रॉ का यह आखिरी शो होने वाला है। WWE इस एपिसोड को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। रॉ में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को द मिज के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा रॉ में कई दिग्गज नजर आने वाले हैं। फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद द अंडरटेकर की वापसी की है, जो रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार टीवी पर नजर आएंगे। तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के रॉ प्रीव्यू पर:
# बड़े सुपरस्टार्स की वापसी
रॉ की 25वीं सालगिरह के इन दिग्गजों के नामों का एलान हो चुका है द अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन, क्रिस जैरिको, डीएक्स, ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा, बैला ट्विंस, टोली विल्सन, टैगी लॉन्ग, जिम रॉस, जैरी लॉलर, जैकिलन, डडली बॉयज, रिक फ्लेयर, क्रिश्चियन, मारिया कनेलिस, एरिक बिशफ, रॉन सिमन्स, जेबीएल, कैली कैली, द गॉडफादर, द ब्रुकलिन, मिशेल मैककूल, बूगीमैन, मिलियन डॉलर मैन, जॉन लोरिनेटिस, एमवीपी, विलियम रीगल, हार्वे विपलमैन, जोनाथन कोचमैन। इन नामों के अलावा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और फ्री एजेंट जॉन सीना भी एपिसोड का हिस्सा होंगे। इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि रॉक और बतिस्ता भी चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर
केन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अंतिम बार जब रॉ का हिस्सा बने थे, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनके ऊपर हमला किया कि अगले हफ्ते वो रॉ में ही नहीं आ पाए। इस हफ्ते की रॉ रॉयल रंबल से पहले की अंतिम रॉ होने वाली है और उम्मीद की जा सकती है एक बार फिर इन तीनों का सामना हो। स्ट्रोमैन जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसको देखते हुए रॉ में एक बार फिर खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।
# रंबल से पहला एक नया चैंपियन?
रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए अबतक सिर्फ आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच का एलान हुआ है। अफवाहों पर गौर किया जाए, तो उम्मीद की जा सकती है कि द मिज एक बार फिर रोमन रेंस को हराकर आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा करने वाले हैं। रोमन रेंस के लिए रैसलमेनिया 34 के लिए प्लान लगभग तैयार है, उसको देखते हुए इस मैच के परिणाम का अनुमान लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। हालांकि फिर भी इस मैच के ऊपर सबकी नजरें होंगी।
# ऱैसलमेनिया 34 के लिए सबसे बड़े मैच का एलान
हर एक रैसलिंग फैन की एक इच्छा है, जो अबतक पूरी नहीं हुई है और वो है रैसलमेनिया में जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच मैच देखने की।हालांकि फैंस की यह इच्छा हो सकता है कि रॉ़ के इस एतिहासिक एपिसोड में पूरी हो सकती है। दरअसल रॉ की 25वीं सालगिरह में जॉन सीना और द अंडरटेकर दोनों ही शामिल होने वाले हैं और अफवाहों के ऊपर ध्यान दिया जाए तो इसी एपिसोड के जरिए रैसलमेनिया के लिए इस बड़े मैच की नींव रखी जा सकती है। अगर कुछ महीनों पहले इस मैच की बात की जाती, तो किसी को यकीन नहीं होता कि इन दोनों के बीच मैच भी देखने को मिल सकता है। हालांकि जैसे कहा जाता है कि WWE में कुछ भी हो सकता है और हो सकता है कि इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिले।
# रॉयल रंबल मैच के लिए बड़ा एलान
WWE ने अबतक मैंस रंबल मैच के लिए 12, विमेंस रंबल मैच के लिए 17 सुपरस्टार्स के नामों का एलान कर दिया है। अभी भी दोनों मैचों के लिए कई बड़े नामों का एलान हो सकता है। विमेंस रंबल मैच के लिए बड़े सुपरस्टार्स की वापसी उम्मीद काफी हद तक की जा रही है। रॉ की 25वीं सालगिरह में कई बड़े नाम शामिल होने वाले हैं, तो इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि कोई चौंकाने वाला नाम इन दोनोें मैचों के लिए अपने नाम का एलान करें।