WWE रॉ की 25वीं सालगिरह न्यूयॉर्क के मौके पर कंपनी ने खास तरीके से शो का आयोजन किया। एक ही समय रॉ को 2 जगह मैनहैटन सैंटर और बार्कलेज़ सैंटर से लाइव कराया गया। मैनहैटन सैंटर ही वो जगह है, जहां सबसे पहली रॉ को टेलीकास्ट किया गया था। इसमें कई सारे लैजेंड्स ने हिस्सा लिया था। रॉ के इस एतिहासिक एपिसोड के दौरान फैंस को कई मैच देखने के साथ-साथ शानदार सैगमेंट देखने को मिली। रॉ की शुरुआत शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन ने किया। उसके बाद दोनों ने अपने पिता को रिंग में आने के लिए आमंत्रित किया। मैकमैहन परिवार के तीनों ही सदस्यों ने रैसलर्स, प्रोडक्शन टीम और WWE यूनिवर्स का शुक्रिया अदा किया। WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर हुए मैचों और सैगमेंट्स:
Ad
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने आकर WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन को स्टनर दिया
Ad
बूगीमैन समेत कई लैजेंड्स कर्ट एंगल से मिलने पहुंचे
Ad
असुका, साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने मिलकर नाया जैक्स, मैंडी रोज़, सोन्या डेविल और एलिसा फॉक्स को हराया
Ad
करीब 9 महीने के गैप के बाद द अंडरटेकर की WWE रिंग में वापसी हुई
Ad
WWE रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर एक साथ फैंस के सामने आए
Ad
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट और रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के बीच विवाद दिखा
Ad
द मिज़ ने रोमन रेंस को हराकर 8वीं बार IC चैंपियन अपने नाम की
Ad
क्रिश्चियन के 'पीप शो' में रॉ टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन नजर आए
Ad
ब्रे वायट ने मैनहैटन सैंटर में वोकन मैट हार्डी को पराजित किया
Ad
जॉन सीना पर इलायस ने गिटार से अटैक किया
Ad
WWE के कई सारे लैजेंड्स बैकस्टेज पोकर गेम खेलते दिखे
Ad
हीथ स्लेटर, रायनो vs टाइटस वर्ल्ड वाइड का मैच बेनतीजा रहा, उसके बाद डडली बॉयज़ ने आकर हीथ स्लेटर को टेबल पर फिनिशर दिया
Ad
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने द रिवाइवल को मात दी, इससे पहले DX का रीयूनियन दिखा
Ad
मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और केन पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अटैक किया
Edited by Staff Editor