WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। यह शो रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा था क्योंकि कई बेहतरीन मुकाबले बुक किए गए थे। शो की शुरुआत और अंत ने मुख्य रूप से फैंस का दिल जीता। अब Raw की व्यूअरशिप सामने आई है और अच्छा शो देने के कारण कंपनी को फायदा हुआ है। पिछले दो हफ्तों से व्यूअरशिप में गिरावट आ रही थी। Wrestlenomics ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE Raw के 25 सितंबर 2023 के एपिसोड को 1.46 मिलियन लोगों ने देखा था। पिछले हफ्ते के मुकाबले शो की व्यूअरशिप में 10% का उछाल देखने को मिला है। Raw के आखिरी शो को 1.33 मिलियन लोगों ने देखा था और उस हिसाब से देखा जाए तो WWE ने जरूर सुधार दिखाया है।Raw के इस एपिसोड में 18 से 49 के डेमोग्राफ की बात की जाए, तो शो को 0.43 की रेटिंग मिली। पिछले हफ्ते शो को 0.44 रेटिंग मिली थी। इस हफ्ते डेमो रेटिंग्स के मामले में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। WWE ने रेटिंग्स में जरूर सुधार दिखाया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मामले में भी फायदा होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस एपिसोड की शुरुआत में हुए कोडी रोड्स के सैगमेंट को 1.64 मिलियन लोगों ने देखा और शो के अंत तक 1.34 मिलियन फैंस ही एपिसोड के साथ बने रहे। देखा जाए तो WWE को फैंस को लगातार अपने साथ पूरे शो में बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। इससे ही कंपनी को रेटिंग्स के मामले में स्थिरता मिलेगी।WWE Raw में क्या-क्या हुआ? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw की शुरुआत में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला और यहां जजमेंट डे, जेडी मैकडॉनघ, जे उसो, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस भी नज़र आए। ब्रॉन्सन रीड ने ओटिस को पराजित किया, वहीं टॉमैसो चैम्पा ने लुडविग काइजर को हराया। टेगन नॉक्स ने नटालिया को हराकर चौंकाया। सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी।डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ड्रैगन ली को हराकर NXT नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल रिटेन रखा। नाया जैक्स ने ज़ोई स्टार्क पर जीत दर्ज की। ड्रू मैकइंटायर, मिज़ टीवी सैगमेंट में नज़र आए और उन्होंने कोफी किंग्सटन को सिंगल्स मैच में हराया। जजमेंट डे ने केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद भी बवाल मचा।