WWE ड्राफ्ट के बाद हुई पहली मंडे नाइट रॉ बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आई। रॉ का लोगो, इंट्रो और सॉन्ग तीनों ही नए थे, इसके साथ ही पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। आखिरकार फिन बैलर का मेन रोस्टर में डैब्यू हो ही गया और इस हफ्ते रॉ में NXT के स्टार्स ने अपनी छाप छोड़ी। इस हफ्ते रॉ में हमें दो फैटल 4वे मैच देखने को मिलें, इसके अलावा रॉ में हमें नई डीवाज़ चैम्पियन भी देखने को मिली। नज़र डालते है, इस हफ्ते की रॉ की 5 बड़ी बातें। # डीवाज़ चैम्पियन आज की रॉ की सबसे बड़ी बात यह थी कि हमें नई डीवाज़ चैम्पियन देखने को मिली और वो चैम्पियन कोई और नहीं, बल्कि द बॉस, साशा बैंक्स हैं। कल रात में मेन रोस्टर में बेली के डैब्यू की खबर सबसे ज्यादा चर्चा में रही। इससे बैंक्स को काफी मदद मिली और वो शार्लेट को टैप कराने में कामयाब रही। इस वजह से आज मुक़ाबला हुआ विमंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच। यह मैच काफी अच्छा रहा और दोनों ही डीवाज़ ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। बैंक्स ने एडी गुरेरो की तरह गिमिक के रूप में झलक भी दी, जब उन्होंने रेफरी को इस बात का यकीन दिलाया कि डैना ब्रुक उनके ऊपर हमला कर सकती है। उसके बाद मैच काफी रोमांचक बन गया और अंत में नई डीवाज़ चैम्पियन देखने को मिली। # बैलर का आगाज बैलर ने रॉ में अपनी पहली रात में दो मैच लड़े और वो दोनों ही मैच जीतने में कामयाब रहे। अब वो समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के साथ मुक़ाबला करेंगे नई WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। जैसे ही मिक फोली ने फिन बैलर का नाम फैटल 4वे मैच के लिए एलान किया, उसी के बाद से सबका ध्यान बैलर पर ही आ गया था। उन्होंने रॉ में आते ही अपनी छाप छोड़ी और मेन रोस्टर में अपनी जगह पक्की की। उन्हें बाकि विरोधियों की तुलना में ज्यादा महत्व दिया गया और उनका नाम लेते वक़्त, उनके सारी उपलब्धियों का जिक्र किया गया। रॉ में पहले मैच के दौरान उन्होंने NXT में उनके विरोधी रहे केविन ओवंस पर हमला किया। उन्होंने इसके बाद अपनी किक का जलवा दिखाया और वो मैच जीतने में कामयाब भी रहे। # रेंस के हाथ लगी निराशा समरस्लैम के मेन इवेंट में सबको सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच की उम्मीद थी। लेकिन इस समय सबसे बड़ा प्राइज़ तो स्मैकडाउन में है, हालांकि उनका सामना हो सकता था WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। रेंस ने फैटल 4वे मैच जीता और अब उनका सामना होना था रॉ के मेन इवेंट में फिन बैलर से। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिन बैलर को इतनी जल्दी यह मौका मिलेगा, वो भी रॉ में उनके डैब्यू पर। उन्होंने दिखाया कि वो एक मेन इवेंट प्लेयर है। फिन बैलर ने रोमन रेंस को मेन इवेंट में पिन करकर हरा दिया। यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि WWE में रोमन रेंस के अच्छे दिन अब खत्म हो गए हैं। # नाया जैक्स का डैब्यू जैक्स का पहला मैच हुआ ब्रिट बैकर के साथ। जैक्स ने मैच वो सब कुछ करकर दिखाया, जोकि मैच से पहले उनके बारे में कहा गया, ताकत, स्पीड और चुस्ती। उन्होंने यह भी साबित किया कि वो भी समोअन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो रिंग में 3 मिनट तक ही थी, लेकिन उन्होंने उतने ही समय में अपनी पूरी काबिलियत दिखा दी और दिखा दिया कि वो कितनी डोमिनेटिंग है और वो विमंस डिवीजन को कहाँ लेकर जा सकती हैं। नाया जैक्स ने NXT में डैब्यू के बाद से अपने अंदर काफी सुधार किया है। # बाकि खबरें