WWE RAW, 26 जुलाई 2016: 5 बड़ी बातें

WWE ड्राफ्ट के बाद हुई पहली मंडे नाइट रॉ बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आई। रॉ का लोगो, इंट्रो और सॉन्ग तीनों ही नए थे, इसके साथ ही पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। आखिरकार फिन बैलर का मेन रोस्टर में डैब्यू हो ही गया और इस हफ्ते रॉ में NXT के स्टार्स ने अपनी छाप छोड़ी। इस हफ्ते रॉ में हमें दो फैटल 4वे मैच देखने को मिलें, इसके अलावा रॉ में हमें नई डीवाज़ चैम्पियन भी देखने को मिली। नज़र डालते है, इस हफ्ते की रॉ की 5 बड़ी बातें। # डीवाज़ चैम्पियन 20160725_raw_sasha--c69cddd0d852efbabe6b25644751c07d आज की रॉ की सबसे बड़ी बात यह थी कि हमें नई डीवाज़ चैम्पियन देखने को मिली और वो चैम्पियन कोई और नहीं, बल्कि द बॉस, साशा बैंक्स हैं। कल रात में मेन रोस्टर में बेली के डैब्यू की खबर सबसे ज्यादा चर्चा में रही। इससे बैंक्स को काफी मदद मिली और वो शार्लेट को टैप कराने में कामयाब रही। इस वजह से आज मुक़ाबला हुआ विमंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच। यह मैच काफी अच्छा रहा और दोनों ही डीवाज़ ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। बैंक्स ने एडी गुरेरो की तरह गिमिक के रूप में झलक भी दी, जब उन्होंने रेफरी को इस बात का यकीन दिलाया कि डैना ब्रुक उनके ऊपर हमला कर सकती है। उसके बाद मैच काफी रोमांचक बन गया और अंत में नई डीवाज़ चैम्पियन देखने को मिली। # बैलर का आगाज 060_RAW_07252016rf_0901--0aa43d68c72292d15ffeaec3a4c5e988 बैलर ने रॉ में अपनी पहली रात में दो मैच लड़े और वो दोनों ही मैच जीतने में कामयाब रहे। अब वो समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के साथ मुक़ाबला करेंगे नई WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। जैसे ही मिक फोली ने फिन बैलर का नाम फैटल 4वे मैच के लिए एलान किया, उसी के बाद से सबका ध्यान बैलर पर ही आ गया था। उन्होंने रॉ में आते ही अपनी छाप छोड़ी और मेन रोस्टर में अपनी जगह पक्की की। उन्हें बाकि विरोधियों की तुलना में ज्यादा महत्व दिया गया और उनका नाम लेते वक़्त, उनके सारी उपलब्धियों का जिक्र किया गया। रॉ में पहले मैच के दौरान उन्होंने NXT में उनके विरोधी रहे केविन ओवंस पर हमला किया। उन्होंने इसके बाद अपनी किक का जलवा दिखाया और वो मैच जीतने में कामयाब भी रहे। # रेंस के हाथ लगी निराशा 090_RAW_07252016ej_0675--7e21d9b1e191ede66b8855ad56f92d2a समरस्लैम के मेन इवेंट में सबको सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच की उम्मीद थी। लेकिन इस समय सबसे बड़ा प्राइज़ तो स्मैकडाउन में है, हालांकि उनका सामना हो सकता था WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। रेंस ने फैटल 4वे मैच जीता और अब उनका सामना होना था रॉ के मेन इवेंट में फिन बैलर से। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिन बैलर को इतनी जल्दी यह मौका मिलेगा, वो भी रॉ में उनके डैब्यू पर। उन्होंने दिखाया कि वो एक मेन इवेंट प्लेयर है। फिन बैलर ने रोमन रेंस को मेन इवेंट में पिन करकर हरा दिया। यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि WWE में रोमन रेंस के अच्छे दिन अब खत्म हो गए हैं। # नाया जैक्स का डैब्यू 061_RAW_07252016cm_0950--4b57d0db98c2df08dd305acf5d8bcba7 जैक्स का पहला मैच हुआ ब्रिट बैकर के साथ। जैक्स ने मैच वो सब कुछ करकर दिखाया, जोकि मैच से पहले उनके बारे में कहा गया, ताकत, स्पीड और चुस्ती। उन्होंने यह भी साबित किया कि वो भी समोअन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो रिंग में 3 मिनट तक ही थी, लेकिन उन्होंने उतने ही समय में अपनी पूरी काबिलियत दिखा दी और दिखा दिया कि वो कितनी डोमिनेटिंग है और वो विमंस डिवीजन को कहाँ लेकर जा सकती हैं। नाया जैक्स ने NXT में डैब्यू के बाद से अपने अंदर काफी सुधार किया है। # बाकि खबरें 125_RAW_07252016rf_1659--ff39c8843cf36c13b1649ce988e61fc6

Ad
ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते की रॉ में नज़र आएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन, वायट फैमिली से अलग होने के बाद पहली बार नज़र आए। अब उनकी एंट्री थीम भी अलग है, साथ में वो बिल्कुल नए लुक में नजर आए। नाया जैक्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ने ही लोकल टैलंट जेम्स एल्सवर्थ के साथ फाइट किया। एल्सवर्थ के चेहरे पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का डर भी नज़र आ रहा था। न्यू डे ने टैग टीम चैम्पियन के रूप में अब 337 दिन हो गए है और उन्होंने इसको सेलिब्रेट किया। उनकी पार्टी में खलल डाला द क्लब ने और उन्हें आकर न्यू डे को खूब मारा। इसके साथ ही क्रूजवेट डिवीजन लगभग 10 साल बाद रॉ में वापसी करने वाला हैं।
Ad
लेखक-रेश्मा रामाचन्द्रन, अनुवादक-मयंक महता
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications