Ad
समरस्लैम के मेन इवेंट में सबको सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच की उम्मीद थी। लेकिन इस समय सबसे बड़ा प्राइज़ तो स्मैकडाउन में है, हालांकि उनका सामना हो सकता था WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। रेंस ने फैटल 4वे मैच जीता और अब उनका सामना होना था रॉ के मेन इवेंट में फिन बैलर से। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिन बैलर को इतनी जल्दी यह मौका मिलेगा, वो भी रॉ में उनके डैब्यू पर। उन्होंने दिखाया कि वो एक मेन इवेंट प्लेयर है। फिन बैलर ने रोमन रेंस को मेन इवेंट में पिन करकर हरा दिया। यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि WWE में रोमन रेंस के अच्छे दिन अब खत्म हो गए हैं।
Edited by Staff Editor