Ad
ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते की रॉ में नज़र आएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन, वायट फैमिली से अलग होने के बाद पहली बार नज़र आए। अब उनकी एंट्री थीम भी अलग है, साथ में वो बिल्कुल नए लुक में नजर आए। नाया जैक्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ने ही लोकल टैलंट जेम्स एल्सवर्थ के साथ फाइट किया। एल्सवर्थ के चेहरे पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का डर भी नज़र आ रहा था।
न्यू डे ने टैग टीम चैम्पियन के रूप में अब 337 दिन हो गए है और उन्होंने इसको सेलिब्रेट किया। उनकी पार्टी में खलल डाला द क्लब ने और उन्हें आकर न्यू डे को खूब मारा। इसके साथ ही क्रूजवेट डिवीजन लगभग 10 साल बाद रॉ में वापसी करने वाला हैं।
Ad
Edited by Staff Editor