रैसलमेनिया को होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। इस हफ्ते की रॉ में काफी सारे चीज़े हुई, जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। रॉ की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के साथ हुई तो वहीं रॉ का अंत जॉन सीना और केन के मैच के साथ हुआ। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने रॉ ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, जॉन सीना vs रॉ टैग टीम चैंपियंस द बार और द मिज़ के बीच मैच को एडवर्टाइज़ किया गया था। लेकिन WWE ने ऑफ एयर होने के बाद कोई भी डार्क मैच नहीं कराया। ये चीज एरीना में बैठे फैंस के लिए काफी बुरी साबित हुई होगी और उन्हें काफी निराशा हाथ लगी होगी। आपको बता दें कि WWE काफी लंबे समय से रॉ और स्मैकडाउन के बाद डार्क मैच और सैगमेंट का आयोजन कराती है। इस तरह के मैचों में ज्यादातर बेबीफेस रैसलरों की जीत होती है और हील रैसलरों की हार लगभग तय होती है। इस तरह के सैगमेंट और मैचों का उद्देश्य फैंस का मनोरंजन करना होता है। WWE रॉ के मेन इवेंट में केन और जॉन सीना के बीच नो डिसक्वालीफिकेशन मैच हुआ। केन और सीना ने रिंग के अंदर और बाहर एक दूसरे की पिटाई की। अंडरटेकर द्वारा सीना का चैलेंज ना स्वीकारने की वजह वो काफी आहत दिखे और मैच के दौरान उन्होंने कई बार द टेकर की नकल उतारी। इस दौरान द लीडर ऑफ सीनेशन ने चोकस्लैम मूव का भी इस्तेमाल किया। मैच जीतने के बाद सीना ने अंडरटेकर के ना आने पर काफी गुस्सा दिखाया था।
इसके अलावा रॉ में बेली और साशा बैंक्स की दुश्मनी आखिरकार शुरु हो ही गई और अब इन दोनों पुरानी दोस्तों का मैच रैसलमेनिया में हो सकता है। वहीं रोमन रेंस को एक बार फिर लैसनर के हाथों मार खानी पड़ी।