WWE रैसलमेनिया को होने में सिर्फ और सिर्फ 13 दिनों का समय रहा गया है। ऐसे में शो का बिल्डअप करने के लिए कंपनी के पास 2 रॉ और 2 स्मैकडाउन के एपिसोड बचे थे। कंपनी ने रॉ के ओपनिंग सैगमेंट की धमाकेदार शुरुआत करवाई, जिसमें ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन नजर आए। रोमन रेंस ने सस्पेंशन के बावजूद रॉ में आकर लैसनर पर हमला किया, लेकिन वो उनपर उल्टा पड़ गया और दूसरे हफ्ते लैसनर ने उनकी खूब पिटाई की। इसके अलावा रैसलमेनिया के लिए तय किए गए अलग-अलग मैचों की स्टोरीलाइन आगे जाते हुई दिखी। सीना के लगातार कहने के बावजूद भी अंडरटेकर रॉ में नहीं आए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
ब्रॉक लैसनर ने रॉ की शुरुआत की और उसके बाद रोमन रेंस के रिंग में आने के बाद दोनों के बीच झड़प देखने को मिली
विमेंस डिवीजन के मैच में नाया जैक्स ने मिकी जेम्स को मात दी
सैड्रिक एलैक्जेंडर और मुस्तफा अली ने ड्रू गुलक और TJP को 4 मैन टैग टीम मैच में हराया
मिज टीवी के दौरान फिन बैलर और मिज़ की झड़प देखने को मिली, यहां सैथ रॉलिंस ने आकर फिन बैलर को मिज़ के अटैक से बचाया
असुका ने सिंगल्स मैच में लोकल रैसलर जेमी फ्रोस्ट को पराजित किया
वोकन मैट हार्डी ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच के लिए खुद के नाम का एलान किया
बैकस्टेज के दौरान साशा बैंक्स और बेली में जमकर हाथापाई हुई
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंगल्स मैच में रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस को हराया
कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी के सैगमेंट के दौरान एबसोल्यूशन टीम ने दखल दी और उन्हें रोंडा के हाथों मार खानी पड़ी
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने टैग टीम मैच में मिज़टूराज को शिकस्त दी
इलायस ने सिंगल्स मैच में रायनो के खिलाफ जीत हासिल की
जॉन सीना ने केन को नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हराया लेकिन सीना जीत के बाद भी टेकर के ना आने से काफी मायूस दिखे
Edited by Staff Editor