WWE रैसलमेनिया को होने में सिर्फ और सिर्फ 13 दिनों का समय रहा गया है। ऐसे में शो का बिल्डअप करने के लिए कंपनी के पास 2 रॉ और 2 स्मैकडाउन के एपिसोड बचे थे। कंपनी ने रॉ के ओपनिंग सैगमेंट की धमाकेदार शुरुआत करवाई, जिसमें ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन नजर आए। रोमन रेंस ने सस्पेंशन के बावजूद रॉ में आकर लैसनर पर हमला किया, लेकिन वो उनपर उल्टा पड़ गया और दूसरे हफ्ते लैसनर ने उनकी खूब पिटाई की। इसके अलावा रैसलमेनिया के लिए तय किए गए अलग-अलग मैचों की स्टोरीलाइन आगे जाते हुई दिखी। सीना के लगातार कहने के बावजूद भी अंडरटेकर रॉ में नहीं आए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: ब्रॉक लैसनर ने रॉ की शुरुआत की और उसके बाद रोमन रेंस के रिंग में आने के बाद दोनों के बीच झड़प देखने को मिली