WWE रॉ, 26 सितंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

इस बार की रॉ लाइव थी यूस बैंक एरेना, ओहियो से और शो में काफी मज़ा भी आया। शो की शुरुआत हुई तो टाइटल डिफेंस के साथ, तो बाद में एक टीम का दबदबा साफ देखने को मिला। पिछले कुछ हफ्तों की रॉ के ऊपर दबाव था इस बार रेटिंग्स में सुधार कैसे हों। हालांकि इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ, जिसमें कुछ अच्छा भी था और कुछ बुरा भी, तो आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ पर। अच्छी बातें 1 क्रूजवेट डिवीजन tjp1-1474950463-800 कभी किसी ने यह बात सोची होगी की WWE के एक शो में क्रूजवेट को दो सेगमेंट मिलेंगे? निश्चित ही क्राउड़ शुरुआत में इनके सह नहीं था और इस बारे में हम बाद में बात करेंगे, लेकिन क्रूजवेट डिवीजन इस हफ्ते की रॉ की बड़ी बातों में से एक थी। हालांकि यह सेगमेंट डैरेन यंग और जिंदर मैहल के सेगमेंट से तो अच्छे ही थे। 2- जेरिको और ओवंस के बीच का तालमेल ko-1474950500-800 क्रिस जेरिको और केविन ओवंस को एक टीम के रूप में सोचना बेईमानी सा लगता था, लेकिन उन दोनों ने सबको गलत साबित किया। आज के शो में भी उन्होंने क्राउड़ का पूरा समर्थन मनोरंजन किया। इसके अलावा उन्होंने एंजो और कैस के साथ एक शो प्रस्तुत किया सभी दर्शक हसने पर मजबूर हो गए। हमें यह खबर मिल रही है कि जल्द ही जेरिको WWE से रिटायर हो सकते है और अगर ऐसा होता है, तो निश्चित ही जेरिको तुम यही रहो। 3- टाइटल मैच charlotte-sasha-1474950591-800 इस हफ्ते रॉ में हमें दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, हालांकि दोनों ही यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन और टैग टीम चैम्पियन ने अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। 3 घंटे के शो में बैठना काफी मुश्किल होता है, लेकिन वो तो भला हो कि अगले हफ्ते के लिए भी 2 टाइटल मैच का ऐलान हो गया है, जिसका मतलब है फैंस में थोड़ी दिलचस्पी बनी रहेगी। 4- सिजेरो और शेमस का साथ आना sheamus-cesaro-2-1474950657-800 फैंस में से किसको मिक फोली की इस बात से शांति मिली होगी कि अगले हफ्ते रॉ में सिजेरो और शेमस साथ में न्यू डे के खिलाफ लड़ेंगे? WWE अपने फैंस को निराश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती और उन्होंने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज को भी बीच में ही छोड़ दिया। ऐसी टीम हमने आखिरी बार तब देखी थी, जब जेरिको और एजे स्टाइल्स इस साल एक साथ आए थे। जो भी हो इन दोनों का साथ में क्या होता है, यह सबसे बड़ा सवाल है। 5- कोरी ग्रेवेस की कमेंट्री raw-5-corey-graves-being-moved-to-raw-announce-team-1474948944-800 मौरो रेनेलो और डेनियल ब्रायन की कमेंटरी ने एक भी बात तो साफ कर दी कि हमें 2016 में कलर कमेंटेटर की जरूरत नहीं है। यही पर कोरी ग्रेवेस ने अपना टैलंट दिखाया, वो इस बिजनेस में तब से है, जब से जैरी लॉंलर अपनी चरम पर थे। जेबीएल की खराब कमेंट्री के बावजूद ग्रेवेस ने सबको काफी प्रभावित किया है। बुरी बातें 1- रॉलिंस और ओवंस की दुश्मनी sr-1474950846-800 सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच क्लैश ऑफ चैम्पियंस में हुआ मुक़ाबला शानदार था, लेकिन इन दोनों की दुश्मनी में कुछ भी अलग देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों में काफी टैलंट है और दोनों ही इंटरनेट पर छाए रहते है, लेकिन निश्चित ही मिक फोली इस फाइट के साथ जनरल मैनेजर के रोल के साथ न्याय नहीं कर पा रहे है। मिक फोली सूट और टाई तक सीमित नहीं है, उनका असली रूप सामने आना चाहिए। ओवंस की एंजो और कैस के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिला। 2- टीजे पर्किंस को मौका न मिलना tjp2-1474950914-800 हमने जैसे की पिछले हफ्ते और रॉ में और क्लैश ऑफ चैम्पियंस में देखा कि क्रूजवेट डिविजन में काफी प्रतिभा है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्व क्राउड़ ने उन्हें आज मौका ही नहीं दिया। हमारी सहनभूति उन स्टार्स के साथ है, उम्मीद करते है कि उन्हें दूसरी जगह अच्छा समर्थन मिले। विंस मैकमैहन कोई बड़ा फ़ैसला मत लेना। 3- यूएस चैंपियनशिप roman-rusev-4-1474950955-800 हम वही गलती नहीं करना चाहते, जोकि यूएस टाइटल मैच के साथ हुई, तो हम इसका अंत साशा बैंक्स के साथ कर रहे है। sasha-1474951005-800 लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications