आज से 14 साल पहले जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ एक यादगार मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके अलावा 5 साल पहले सीएम पंक ने एक शानदार प्रोमो दिया था। इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत हुई पूर्व चैम्पियन सैथ रॉलिन्स से, जिन्होंने रोमन रेंस के सस्पेंशन की बात कही, उसी वक़्त रिंग में आए डीन एम्ब्रोज़ ने और उसी वक़्त बाहर आए जॉन सीना और एजे स्टाइल्स, दोनों ने खुद को चैंपियनशिप मैच में आने की बात कही। स्टेफनी ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वो एम्ब्रोज़ को ज्यादा समय तक चैम्पियन नहीं रहने देंगी। इस हफ्ते रॉ में काफी कुछ हुआ। कुछ अच्छी दुश्मनी और कुछ नई लड़ाइयाँ बनती दिखी। इस हफ्ते के रॉ की 5 बड़ी बातें: 1- ज़ेन और ओवंस की दुश्मनी WWE में अगर कोई सबसे बड़ी दुश्मनी देखने को मिली थी, तो वो थी जॉन सीना और सीएम पंक की। उसके बाद सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी भी काफी देखने लायक हैं। केविन ओवंस और सेमी जेन की दुश्मनी भी हिस्ट्री में लिखी जाएगी। यह काफी एतिहासिक होने वाली हैं। दो अलग रैसलर्स, दो बड़े सुपरस्टार्स और एक शानदार स्टोरी। उन्होंने काफी समय तक साथ में रैसल किया हैं। इन दोनों की कहानी लगभग एक जैसी हैं , फिर भी यह एक दूसरे को खत्म करना चाहते हैं। सेमी जेन की बात में दम भी हैं, क्योंकि यह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं कि यह अपने अलावा किसी और चीज पर ध्यान ही नहीं दे सकते। इन दोनों ने कसम खा रखी हैं कि यह दुश्मन ही रहेंगे और लगता यही हैं कि यह ऐसा ही चलेगा। 2- हाईलाइट रील सेमी जेन और केविन ओवंस ने रॉ में हिस्सा लिया क्रिस जेरिको के शो हाइलाइट रील में। दोनों में कुछ भी सहीं नहीं था। ज़ेन के चेहरा देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें दूसरा और कोई हर्ट नहीं कर सकता, जितना कि उस बंदे ने किया जिसे कभी मैंने अपना दोस्त समझा था। दूसरी तरफ ओवंस काफी बेपरवाह नज़र आ रहे थे। ज़ेन ने मेन रोस्टर में अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रोमो दिया और वो चाहते थे कि ओवंस यह बात उनके मुहं पर कहे कि उन्होंने उन्हें इसलिए धोखा दिया, क्योंकि WWE ने पहले उन्हें साइन किया था। ओवंस ने चालाकी से यह बात को कहने से बचते नज़र आए। उन्होंने कहा जब दो साल पहले उन्होने ज़ेन के ऊपर हमला किया था, तो वो एक बिजनेस मूव था। जैसे की WWE ने किया था ज़ेन को उनसे पहले साइन करकर। इन दोनों की दोस्ती में कुछ अलग ही जादू था, जैसे कि दोनों ने मिलकर क्रिस जेरिको को किक मारी। यह कुछ इसी तरह का जादू था, जैसा कि तब होता हैं, जब शील्ड एक साथ होती हैं। हालांकि इनकी दुश्मनी बैटलग्राउंड तक चलने की उम्मीद हैं और अभी के लिए लग रहा हैं यह वहां पर खत्म भी हो जाएंगी। 3- नई दुश्मनी यह दुश्मनी काफी दिलचस्प हो सकती हैं। द न्यू डे और द वायट फैमिली दोनों ही एक दूसरे से काफी अलग हैं। न्यू डे सबको काफी एंटरटेन करती हैं। द वायट फैमिली एक खतरनाक फैमिली हैं, जिनके लीडर काफी अच्छा बोलते हैं और सबको अपने पीछे ले आते है। एक टीम पॉजिटिविटी लाती हैं, तो दूसरी नेगेटिविटी। द न्यू डे मे वायट फैमिली का इस तरह मज़ाक उड़ाया, जिस तरह बस वो ही कर सकते थे। उन्होंने वायट की तरह कपड़े पहने हुए थे। कोफी किंगस्टन और बिग ई काफी संतुलित नज़र आए, तो जेवियर वुड्स काफी डरे हुए नजर आए। यह फाइट सही में दिलचस्प रहेगी। वायट को यह जीत हर हाल में चाहिए। अगर यह जीत सबसे प्रसिद्ध टैग टीम के खिलाफ आई, तो यह बस जीत नहीं रहेगी, बल्कि यह एक बहुत बड़ी दुश्मनी बन जाएगी। 4- सीना का गिरना जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी इस हफ्ते भी आगे बढ़ी, लेकिन इस बार दोनों अपने आप को चैंपियनशिप के लिए दावेदार बता रहे थे। स्टेफनी ने सीना Vs रॉलिंस और एम्ब्रोज़ Vs स्टाइल्स के बीच मैच रख दिया और शर्त रखी कि अगर सीना और स्टाइल्स अपने अपने मैच जीत गए, तो दोनों बैटलग्राउंड में लड़ते नज़र आएंगे। सीना इसलिए हारे क्योंकि क्लब ने उनका ध्यान भटकाया। हालांकि सीना ने अपने बदला लिया और क्लब को एम्ब्रोज़ को भटकाने नहीं दिया। यह काफी था और स्टाइल्स जीतने में नाकाम रहे और बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में कोई और उम्मीदवार नहीं जुड़ेगा। 5- मिस्टर और मिसेज मिज हॉलीवुड मिज एक अच्छे किरदार हैं और मैरिस उनका अच्छा साथ दे रही हैं। वो बात कर सकते हैं, विलन बन सकते हैं और यहाँ तक की गिमिक के किरदार में पूरा एंटरटेन कर सकते हैं। वो दूसरों की दुश्मनी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं हैं, क्योंकि मेैरिस उनके मैनेजर के रूप में अच्छा कर रही हैं। उनके आने से उनकी जोड़ी वैसी ही दिख रही हैं, जैसे मिजडाऊ की जोड़ी दिखती थी। उनके चोटिल होने से मिज और केन के बीच हो रहा टाइटल मैच बीच में ही रुक गया। बैकस्टेज मेरीसे ने बताया कि वो नाटक कर रही थी। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता