WWE में अगर कोई सबसे बड़ी दुश्मनी देखने को मिली थी, तो वो थी जॉन सीना और सीएम पंक की। उसके बाद सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी भी काफी देखने लायक हैं। केविन ओवंस और सेमी जेन की दुश्मनी भी हिस्ट्री में लिखी जाएगी। यह काफी एतिहासिक होने वाली हैं। दो अलग रैसलर्स, दो बड़े सुपरस्टार्स और एक शानदार स्टोरी। उन्होंने काफी समय तक साथ में रैसल किया हैं। इन दोनों की कहानी लगभग एक जैसी हैं , फिर भी यह एक दूसरे को खत्म करना चाहते हैं। सेमी जेन की बात में दम भी हैं, क्योंकि यह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं कि यह अपने अलावा किसी और चीज पर ध्यान ही नहीं दे सकते। इन दोनों ने कसम खा रखी हैं कि यह दुश्मन ही रहेंगे और लगता यही हैं कि यह ऐसा ही चलेगा।
Edited by Staff Editor