WWE RAW, 27 जून 2016: 5 बड़ी बातें

3- नई दुश्मनी
188_RAW_06272016ca_1986--c176d9ca39b734a6925701c45f0ef422

यह दुश्मनी काफी दिलचस्प हो सकती हैं। द न्यू डे और द वायट फैमिली दोनों ही एक दूसरे से काफी अलग हैं। न्यू डे सबको काफी एंटरटेन करती हैं। द वायट फैमिली एक खतरनाक फैमिली हैं, जिनके लीडर काफी अच्छा बोलते हैं और सबको अपने पीछे ले आते है। एक टीम पॉजिटिविटी लाती हैं, तो दूसरी नेगेटिविटी। द न्यू डे मे वायट फैमिली का इस तरह मज़ाक उड़ाया, जिस तरह बस वो ही कर सकते थे। उन्होंने वायट की तरह कपड़े पहने हुए थे। कोफी किंगस्टन और बिग ई काफी संतुलित नज़र आए, तो जेवियर वुड्स काफी डरे हुए नजर आए। यह फाइट सही में दिलचस्प रहेगी। वायट को यह जीत हर हाल में चाहिए। अगर यह जीत सबसे प्रसिद्ध टैग टीम के खिलाफ आई, तो यह बस जीत नहीं रहेगी, बल्कि यह एक बहुत बड़ी दुश्मनी बन जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications