हॉलीवुड मिज एक अच्छे किरदार हैं और मैरिस उनका अच्छा साथ दे रही हैं। वो बात कर सकते हैं, विलन बन सकते हैं और यहाँ तक की गिमिक के किरदार में पूरा एंटरटेन कर सकते हैं। वो दूसरों की दुश्मनी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं हैं, क्योंकि मेैरिस उनके मैनेजर के रूप में अच्छा कर रही हैं। उनके आने से उनकी जोड़ी वैसी ही दिख रही हैं, जैसे मिजडाऊ की जोड़ी दिखती थी। उनके चोटिल होने से मिज और केन के बीच हो रहा टाइटल मैच बीच में ही रुक गया। बैकस्टेज मेरीसे ने बताया कि वो नाटक कर रही थी। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor