रॉ के इस हफ्ते के शो पर कई मैच देखने को मिले लेकिन ईमानदारी से कहें तो रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। पिछले कुछ हफ्तों से स्मैकडाउन लाइव का शो रॉ के शो से बेहतर हो रहा है। रॉ के इस हफ्ते पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलान किया कि वो MITB ब्रीफकेस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कैश-इन करके चैंपियन बनेंगे। हर हफ्ते की इस हफ्ते भी हम आपके लिए रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं तो आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस हफ्ते के रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: ये जीत जरूरी थी रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड पर मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई मैच हुआ। इस मुकाबले में बेली, लिव मॉर्गन, साराह लोर्गन, रुबी रायट, डैना ब्रूक, मिकी जेम्स और साशा बैंक्स शामिल थीं। SHE'S DONE IT! @SashaBanksWWE has her eyes on the prize as she becomes the final woman to qualify for the #MITB #LadderMatch on #RAW! pic.twitter.com/0sIsMUhIA3 — WWE (@WWE) May 29, 2018 इस मुकाबले में साशा बैंक्स को जीत की सख्त जरूरत थी और उन्होंने जीत भी हासिल भी की। इस जीत के साथ विमेंस मनी इन द बैंक मैच के लिए खाली पड़ी जगह को साशा को पूरा कर दिया है।