WWE Raw, 29 अगस्त 2016: 6 मुख्य बातें

WWE रॉ हमें टैक्सस में हॉस्टन के टोयोटा सेंटर से देखने को मिला और कमाल के फैटल फोर वे मेन इवेंट ने हमे निराश नहीं किया। पूरे समय शो मजबूती से चला और हमे अच्छे मैचेस देखने मिले, इसके अलावा कई मजेदार सेगमेंट भी थे। बेली इस हफ्ते रॉ में थी और न्यू डे के साथ उन्होंने जोड़ी बनाई। ये सही जोड़ी लग रही है। शेमस और सिजेरो का बेस्ट ऑफ़ 7 सीरीज जारी रहा और टाइटस ओ'नील अपनी कामयाबी की राह पर आगे बढ़ते गये। हमे शाशा बैंक्स और नेविल/क्रिस जेरिको के बीच कमाल के मैच के बारे में भी जानकारी मिली। इसी बात पर हम इस हफ्ते की रॉ की 6 मुख्य बातों पर चर्चा करते हैं: 6: डैरेन यंग और टाइटस ओ'नील का मुकाबला young-1472530866-800 रॉ की इतिहास का ये बेकार मैच बन सकता था। दर्शकों की बीच में से दोनों स्टार्स निकलकर आएं जैसे उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने ऐसा मुकाबला किया मानों जैसे की वे अपने बाथरूम में मुकाबला कर रहे हों। दोनों में से किसी ने भी शो को मजेदार बनाने की कोई कोशिश नहीं की। मैच में वो बात नहीं थी, जितनी उससे अपेक्षा की गयी। टाइटस मैच में अधिकतर समय हावी रहे और बाद में यंग ने उन्हें उठा लिया। ऊपर से टाइटस माइक पर भी अच्छा काम नहीं करते। 5: सैमी जेन को मालूम नहीं की वें किस ओर जा रहे हैं sami-1472530918-800 सेमी जेन का का सामना भले ही लोकल टैलेंट्स जैसे निया जग से न हुआ हो लेकिन जिंदर महल इस मैच में जॉबर से कम नहीं थे। जिंदर ने इस मैच में थोड़े बहुत वार किये, लेकिन जेन ही पूरे मैच में हावी थे। अभी पिछले महीने ही सेमी जेन ने WWE बैटल ग्राउंड पर एक कमाल का मैच दिया और अब वें बिना किसी दिशा के आगे बढे जा रहे हैं। रॉड टू समरस्लैम WWE का बड़ा इवेंट है और यहाँ पर सेमी जेन को नेविल और डडली बोयज़ के साथ जबरदस्ती शो में शामिल किया गया था। रही बात जिंदर की तो ऐसा लगता है कि उन्होंने एडम रोज़ का "इन हाउस जॉबर" का किरदार करने लगे हैं। क्या यहाँ पर मैं अकेला हूँ जिसे ये लगता है कि जिंदर महल रसल पीटर्स की तरह दिखते हैं। 4: डैना ब्रूक और द क्लब dana-1472530962-800 हमने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन का पहले से रिकॉर्ड किया गया टेप देखा जहा पर उन्होंने कहा कि वें पहले डॉक्टर हुआ करते थे। दोनों कहा कि उन्होंने मिलकर डडली बोयज़ को उनका बोरिया-बिस्तर बांध कर वापस भेज दिया है। अब उनकी नज़रें न्यू डे की टैग टीम ख़िताब पर हैं। ये सब मजेदार था लेकिन असली मजा तब आया जब डैना ब्रूक गैलोज़ और एंडरसन के साथ उनकी नर्स बनकर जुडी। ये मजेदार टर्न है और इसकी किसीने कल्पना नहीं की होगी। डैना ब्रूक, गैलोज़ और एंडरसन को अगले स्तर तक ले जाने का काम कर सकती हैं। हमे अभी इसका पता नहीं की ये स्थाई जोड़ी है या नहीं, लेकिन इसे स्थाई होना चाहिए। तीनों की साथ में एनर्जी अच्छी है और इससे हमें अलेक्सा ब्लिस की याद आती है जिन्होंने ब्लेक और मर्फी को मैनेज किया था। यहाँ पर अंतर केवल इतना है कि गैलोज़ और एंडरसन पहले से खासे लोकप्रिय हैं और आधी दुनिया घूम चुके हैं। 3: सिजेरो ने टैप आउट किया cesaro-1472530995-800 सिजेरो और शेमस के बीच चल रही 7 मैचों की सीरीज का दूसरे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी हमे कल्पना नहीं थी। इस मैच में जीत के बाद शेमस 2-0 से आगे बढ़ चुके हैं। इसमें का पहला मैच उन्होंने समरस्लैम के प्री शो में जीता था। दर्शक शेमस को पसंद नहीं करते लेकिन मैच के शुरू से ही शेमस केवल जीत के बारे में सोच रहे थे। भले ही मैच अच्छा हो लेकिन इस हफ्ते हमे वापिस वही मैच देखने मिल रहा है। यहाँ पर मैच के नतीजे के अलावा और नया नहीं था। नतीजा शेमस के साथ हुई जब उनके बैक किक ने सिजेरो को बाहर कर दिया। ये खतरनाक मूव लगी देखने में। सिजेरो ने इस मैच या ऐसा अंत किया मानों जैसे वे सही में चोटिल हो गए हैं। शेमस ने इसके बाद सिजेरो को रिंग में वापस लाया और उन्हें कवरलॉक में दबोच लिया। लेकिन सिजेरो ने जिस आसनी से टैप आउट किया वो देखने लायक था। शेमस अब 2-0 से आगे हैं और इसलिए सिजेरो के लिए रहें मुश्किल हो गई हैं। इसलिए फिउद मजेदार होता दिखाई दे रहा है। सिजेरो ने चोट की घोषणा ट्विटर पर की। 2: पौल हैमन की माफ़ी heyman-1472531065-800 कई कारणों की वजह से ये थोड़ा अजीब सेगमेंट था। एक तो पॉल हैमन ने स्टेफ़नी की बात को बीच से कटा, ऐसा कोई नहीं करतां। दूसरी बात ये है कि वें बहुत हवा में उड़ कर बात कर रहे थे, स्टेफ़नी को उन्हें ज़मीन पर लाने के लिए कुछ ही देर लगी। वो लम्हा जब हैमन ब्रॉक लेसनर के जुर्माने के डॉलर्स की गिनती कर रहे थे, वो लम्हा कमाल का था। ऊपर से स्टेफ़नी ने वो पैसे उनके मुँह पर मार दिया। यहाँ पर सवाल ये खड़ा होता है कि अगर स्टेफ़नी ने उनपर $500 का जुर्माना लगाया था, तो वें इतने पैसे क्यों लेकर आएं? इसके बाद हैमन ने स्टेफ़नी को बहुत सम्मान दिखाया। $500 के जुर्माने के बाद क्या WWE ने अपना विचार बदल दिया है। क्या हमें स्टेफ़नी बनाम ब्रॉक की स्टोरीलाइन देखने मिलेगी। हां मुझे मालुम है स्टेफ़नी यहाँ पर खुद नहीं लड़ेगी, लेकिन आप समझ सकते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूँ। 1: केविन ओवन्स ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, ट्रिपल एच की वापसी ko7-1472532606-800 इसकी शुरुआत मैं कहाँ से करूँ, शुरू से ही कहना ठीक होगा। WWE के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स और बिग कैस रिंग में उतरे। मैच शानदार था और सभी रैसलर्स ने हमे प्रभावित किया। खासकर कैस ने भले ही वें बाहर किये जानेवाले पहले रैसलर थे। रेन्स, रॉलिन्स और ओवन्स ने मिलकर अच्छा शो दिया और सभी दर्शक खड़े होकर इसका मजा लेने लगे। ओवन्स को सुपरमैन पंच और रॉलिन्स को स्पीयर से चित कर के रेन्स अकेले रिंग में खड़े थे। इसके बाद ट्रिपल एच पहली बार रॉ में दिखे, वें रैसलमेनिया के बाद पहली बार रिंग में आएं और WWE ने उनका कार्ड सही खेला। इसपर किसी की नज़र ही नहीं गयी। उन्होंने रोमन रेन्स को पेडिग्री दी और सैथ रॉलिन्स के पास सरका दिया ताकि वें कवर कर सकें। रेन्स के बाहर होने के बाद ट्रिपल एच ने ओवन्स को रॉलिन्स के करीब भेजा। हमे मालुम है कि रॉलिन्स ट्रिपल एच के साथी हैं और इसलिए हम उम्मीद कर रहे थे की वें ओवन्स को भी पेडिग्री देंगे, लेकिन यहाँ पर हम मात खा गए। ट्रिपल एच ने रॉलिन्स को पेडिग्री दे दी, जिससे सभी चौंक उठे खासकर केविन ओवन्स। ओवन्स को अभी भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। उन्होंने इसी हालात में रॉलिन्स को कवर किया और यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। ऐसा लगा कि यहाँ से ओवन्स एरा की शुरुआत हुई है। ओवन्स का कंपनी का टॉप रैसलर होना अच्छी बात है, क्योंकि इससे और कई मैचेस के विकल्प खुल जाते हैं जिससे नए दौर की शुरुआत हो सके। ट्रिपल एच की वापसी से हमे उनका सामना रोमन रेन्स से होते दिख सकता है, लेकिन क्या ट्रिपल एच केविन ओवन्स के साथ जुड़ेंगे? लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी