WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो गया है और यह कई मायनों में काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने की और रॉ (Raw) का अंत भी रॉलिंस ने जबरदस्त जीत के साथ किया। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।इसके अलावा गुंथर, बैकी लिंच, ज़ोई स्टार्क, रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। द मिज़ अपना स्पेशल टीवी शो मिज़ टीवी लेकर आए, जिसमें कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो गेस्ट बनकर आए। Money in the Bank लैडर क्वालीफाइंग मैच भी देखने को मिले।इतने जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार मैचों के बावजूद Raw में WWE से ऐसी तीन बहुत बड़ी गलतियां हुई जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं मिस्टेक के बारे में बात करने वाले हैं।#) WWE Raw में मौजूदा चैंपियंस को नहीं मिलना कोई चैलेंजरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Nobody touches Dom Dom under Mami's watch. #WWERaw #WWE52870Nobody touches Dom Dom under Mami's watch. 😤#WWERaw #WWE https://t.co/3IXuoxooODMoney in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट काफी ज्यादा करीब है और उम्मीद थी कि Raw में मौजूदा चैंपियंस को उनके चैलेंजर मिलेंगे। हालांकि रेड ब्रांड में ऐसा कुछ नहीं हुआ। SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली और आईसी चैंपियन गुंथर को उनके अगले प्रतिद्वंदी का इंतजार है। गुंथर ने केविन ओवेंस का सामना सिंगल्स मैच में किया, लेकिन मैच के बाद भी उन्हें कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिला जिनके खिलाफ आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी चैंपियन डिफेंड कर पाए।इसके अलावा रिया रिप्ली अपने साथी डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ लगातार दिखाई दे रही हैं, लेकिन नटालिया के बाद उन्हें कोई चैलेंजर नहीं मिला है। Raw के एपिसोड में किसी भी विमेंस स्टार ने उन्हें चैलेंज नहीं किया और यह काफी चौंकाने वाली बात थी। दोनों ही चैंपियंस को जरूर काफी मजबूत बुकिंग मिली है, लेकिन WWE द्वारा उन्हें कोई प्रतिद्वंदी नहीं देने की गलती ने फैंस को निराश किया।#) WWE Raw में Indus Sher का मैच नहीं हो पानाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ABSOLUTE DOMINATION. #WWERaw #WWE486ABSOLUTE DOMINATION. 😤#WWERaw #WWE https://t.co/Jq0ZvhqcWHइस हफ्ते Raw में इंडस शेर के वीर महान और सांगा का मुकाबला सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ होने वाला था। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही वीर और सांगा ने एलेक्जेंडर और बेंजामिन के ऊपर बुरी तरह अटैक किया। इंडस शेर ने अपना फिनिशर दो बार सेड्रिक पर लगाकर उनकी हालत खराब की।Raw में ड्राफ्ट होने के बाद इंडस शेर ने दो बार लोकल स्टार्स को हराया था और यह मैच उनके लिए महत्वपूर्ण था। WWE ने इस मैच की बुकिंग को लेकर थोड़ी गलती कर दी। महान और सांगा इस मैच को जीतने के बाद अगर अपने विरोधी पर अटैक करते तो इससे उन्हें काफी फायदा होता। इस बड़ी जीत से वो पूरे रोस्टर को चेतावनी दे सकते थे, लेकिन प्री-मैच अटैक ने फैंस को काफी निराश किया।#) WWE Raw में एक बार फिर Paul Heyman का नज़रSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who will Jey Uso side with? #WWE #WWERaw111Who will Jey Uso side with? 👀#WWE #WWERaw https://t.co/NWjQEbASRSWWE ने हाल ही में ड्राफ्ट का आयोजन कराया था, जिसमें पॉल हेमन को रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ ही SmackDown में ड्राफ्ट किया गया था। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से हेमन लगातार Raw में दिखाई दे रहे हैं। इस हफ्ते भी हेमन ने प्रोमो देते हुए ऐलान किया कि SmackDown में जे उसो को रोमन रेंस/सोलो सिकोआ और जिमी उसो में से किसी एक को चुनना होगा।पॉल हेमन को अगर SmackDown में ड्र्राफ्ट किया गया है, तो इस तरह उनका बार-बार Raw में नज़र आना ड्राफ्ट का मतलब ही खत्म कर रहा है। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स शो में दिखाई दिए और मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। WWE को एक ब्रांड के स्टार दूसरे ब्रांड में इस्तेमाल करने की गलती से बचना होगा। फैंस को भी इससे काफी निराशा होती है।